scriptWeather News: इस दिन से फिर बदलेगा मौसम, कई जिलों में बारिश और आंधी की चेतावनी | Weather Forecast: Weather Will Change In Rajasthan Rain And Thunderstorm Alert From IMD | Patrika News
बाड़मेर

Weather News: इस दिन से फिर बदलेगा मौसम, कई जिलों में बारिश और आंधी की चेतावनी

Weather News Rajasthan: बाड़मेर जिले में पिछले कुछ दिनों से गर्मी से राहत के बाद रविवार से तापमान में बढ़ोतरी हो गई। अधिकतम तापमान 39.2 व न्यूनतम 24.2 डिग्री दर्ज किया गया। दिन में तेज धूप के कारण लोग पसीने से तरबतर नजर आए। धूप से बचाव करते भी दिखे।

बाड़मेरApr 24, 2023 / 12:28 pm

Santosh Trivedi

rajasthan weather.jpeg

Weather News Rajasthan: बाड़मेर जिले में पिछले कुछ दिनों से गर्मी से राहत के बाद रविवार से तापमान में बढ़ोतरी हो गई। अधिकतम तापमान 39.2 व न्यूनतम 24.2 डिग्री दर्ज किया गया। दिन में तेज धूप के कारण लोग पसीने से तरबतर नजर आए। धूप से बचाव करते भी दिखे। बाड़मेर में मौसम अप्रेल के आखिरी सप्ताह में गर्म हो रहा है। तापमान 40 डिग्री के पास पहुंच रहा है। इससे पहले भी 40 डिग्री को पार कर गया था। लेकिन मौसम में बदलाव के बाद तापमान 32-33 डिग्री के पास आ गया था। फिर से बढ़ोतरी शुरू हो जाने से गर्मी का असर ज्यादा हो गया है।

यह भी पढ़ें

अगले 2-3 घंटे में यहां-यहां आएगी तेज आंधी, ALERT हुआ जारी

गर्मी अपना रोद्र रूप दिखा सकती है
मौसम विभाग की माने तो 27 अप्रेल से प्रदेश के कई जिलों में फिर मौसम में बदलाव आएगा। बारिश और आंधी का पूर्वानुमान जताया गया है। मेघगर्जन और हल्की बरसात का असर 28 व 29 अप्रेल को भी बना रहेगा। वहीं इससे पहले 24 अप्रेल से गर्मी अपना रोद्र रूप दिखा सकती है। तापमान के 42 डिग्री तक जाने की आशंका जताई गई है।

यह भी पढ़ें

इस मटके का पानी पी लिया तो फ्रिज का पानी पीना भूल जाएंगे आप

पंखों से नहीं राहत
दिन और रात में अब पंखों की हवा से कोई राहत नहीं मिल रही है। कूलर और एसी चलाने जरूरी हो गए है। दिन में तो पंखों से भी गर्म हवा आती है। इसके कारण कूलर पूरी स्पीड से चलने शुरू हो चुके है। वहीं बाजार में भी एसी और कूलर की बिक्री बढ़ रही है। वहीं सड़कों पर अब दोपहर में आवाजाही काफी कम रहती है। इसके कारण सड़कें सूनी दिखती है।

https://youtu.be/0gQtZP5t73o

Hindi News / Barmer / Weather News: इस दिन से फिर बदलेगा मौसम, कई जिलों में बारिश और आंधी की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो