scriptनगर परिषद, रीको व रिफाइनरी की 5 दमकलों ने 40 से ज्यादा फेरे लगा, पाया आग पर काबू | Vegetable market turned into a ball of fire. | Patrika News
बाड़मेर

नगर परिषद, रीको व रिफाइनरी की 5 दमकलों ने 40 से ज्यादा फेरे लगा, पाया आग पर काबू

– मंडी में फल व सब्जियां लेकर पहुंचे आधा दर्जन से अधिक वाहन भी आग की चपेट में आए। आग लगने की सूचना पर नगर परिषद व रीको के दमकल वाहन मौके पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए।

बाड़मेरApr 12, 2024 / 01:41 pm

Ratan Singh Dave

सब्जी मंडी बनी आग का गोला, आधा दर्जन वाहन भी जले

सब्जी मंडी बनी आग का गोला, आधा दर्जन वाहन भी जले

बालोतरा शहर में मूंगङा रोड पर स्थित सब्जी मंडी में गुरुवार मध्य रात्रि बाद भीषण आग लग गई। मंडी में फल व सब्जियां लेकर पहुंचे आधा दर्जन से अधिक वाहन भी आग की चपेट में आए है। आग लगने की सूचना पर नगर परिषद व रीको के दमकल वाहन मौके पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। बड़ी आग की सूचना पर बालोतरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है। बताया जा रहा है देर रात को करीब 1:30 बजे आग लगी थी। आग इतनी विकराल है कि पूरी सब्जी मंडी परिसर में फैल चुकी थी। नगर परिषद, रीको व रिफाइनरी की 5 दमकलों ने 40 से ज्यादा फेरे लगा आग पर सुबह 5 बजे काबू पाया। आग की सूचना पर उपखंड अधिकारी राजेश बिश्नोई, पचपदरा डीएसपी दशरथसिंह, बालोतरा एसएचओ ओमप्रकाश गोदारा, जसोल एसएचओ चंद्रसिंह के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची। इधर आग की जानकारी पर विधायक अरुण चौधरी व पूर्व विधायक मदन प्रजापत भी देर रात को सब्जी मंडी पहुंचे तथा हालातों का जायजा लिया।

Hindi News / Barmer / नगर परिषद, रीको व रिफाइनरी की 5 दमकलों ने 40 से ज्यादा फेरे लगा, पाया आग पर काबू

ट्रेंडिंग वीडियो