यह भी पढ़ेंः
खाटू श्याम जी के करोड़ों भक्तों के लिए दिल्ली से आई Good News, सरकार ने मान ली ये महत्वपूर्ण मांग दरअसल बाड़मेर जिले के सीमावर्ती इलाके में स्थित मगरा गांव में रहने वाले दो भाईयों ने अपनी खातेदारी जमीन का एक बड़ा हिस्सा दान किया है। जमीन से संबधित तमाम दस्तावेज पिछले दिनों गडरारोड उपखण्ड अधिकारी अनिल जैन को सौंप दिए हैं। दोनो भाईयों ने अपील की है कि जमीन को सिर्फ गोचर के लिए ही काम में लिया जाए, इस पर किसी तरह का निर्माण या अतिक्रमण ना हो…..। अनिल जैन ने दोनो भाईयों को आश्वस्त किया है कि जमीन को सिर्फ गोचर के काम में ही लिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः
आसमानी आफत ने ले ली मां और दो साल की बिटिया की जान, आधी रात बाद हुआ धमाका तहसीदार सुरेश चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत मगरा में रहने वाले संगत िंसह के दो बेटों ने गोचर के लिए जमीन दी है। दोनो भाईयों की जमीन आपस में मिली हुई है। इसी में से दोनो ने 171 बीघा जमीन दी है। जमीन की जमाबंदी और अन्य दस्तावेज जमा करा दिए हैं। इस जमीन को अब गोचर के लिए काम में लिया जाएगा। दोनो भाईयों का प्रशासनिक स्तर पर सम्मान किया गया है।