scriptचोर गिरोह का खुलासा, 15 बाइक बरामद, छह दस्तयाब | Thief gang exposed, 15 bikes recovered, six gloves | Patrika News
बाड़मेर

चोर गिरोह का खुलासा, 15 बाइक बरामद, छह दस्तयाब

चौहटन. चौहटन पुलिस ने बाइक चोरी की वारदातों का बड़ा खुलासा करते हुए दो नाबालिगों सहित बाइक चोरी में लिप्त छह बाइक चोरों को दस्तयाब कर उनकी निशानदेही पर चोरी की 15 बाइकें बरामद की है।

बाड़मेरJun 04, 2021 / 12:30 am

Dilip dave

चोर गिरोह का खुलासा, 15 बाइक बरामद, छह दस्तयाब

चोर गिरोह का खुलासा, 15 बाइक बरामद, छह दस्तयाब

चौहटन. चौहटन पुलिस ने बाइक चोरी की वारदातों का बड़ा खुलासा करते हुए दो नाबालिगों सहित बाइक चोरी में लिप्त छह बाइक चोरों को दस्तयाब कर उनकी निशानदेही पर चोरी की 15 बाइकें बरामद की है।
चौहटन थानाधिकारी भुट्टाराम विश्नोई ने बताया कि संदिग्धों पर निगरानी रख दो नाबालिगों के कब्जे से चोरी की मोटरसाईकिलें बरामद की। दोनों को संरक्षण में लेकर गहनता से पूछताछ करने पर उनकी ओर से चार अन्य चोरों के साथ मिलकर चौहटन, बाड़मेर व जोधपुर में दो दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलें चोरी करना स्वीकार किया। उनकी सूचना पर मुलजिम जलालखां पुत्र आलमखान मुसलमान निवासी भूणिया को दस्तयाब कर उसके कब्जा से एक मोटरसाइकिलें बरामद की गई। इनके साथी नरेश पुत्र देवाराम विश्नोई निवासी उपरला, नरपतसिंह पुत्र शिवदानसिंह राजपूत निवासी सणाऊ, इस्लाम खान पुत्र मौलवी हासम खान मुसलमान निवासी तामलियार को दस्तयाब कर उनके कब्जे से चौहटन, बाड़मेर व जोधपुर से चोरी की कुल 15 मोटरसाइकिलें बरामद की। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ से चोरी की अन्य वारदातों का खुलासा होने की सम्भावना है।
ये पुलिस टीम में रहे शामिल
एएसआई रावताराम, हैड कांस्टेबल हनुमानराम, जालमसिंह, गोपाल जाणी, श्रवण कुमार, हरलाल, हनुमानराम, पुनमचन्द, जेठमालसिंह, लालाराम, सुरेश कुमार, नगाराम, महिला कांस्टेबल सोहनी टीम में शामिल थे।

Hindi News / Barmer / चोर गिरोह का खुलासा, 15 बाइक बरामद, छह दस्तयाब

ट्रेंडिंग वीडियो