scriptRavindra Singh Bhati: लोकसभा चुनाव हारने के बाद अब किस वजह से परेशान हैं रविंद्र सिंह भाटी | Ravindra Singh Bhati Viral Video Of Budget Session 2024 After Lost Barmer-Jaislmer Lok Sabha Elections 2024 | Patrika News
बाड़मेर

Ravindra Singh Bhati: लोकसभा चुनाव हारने के बाद अब किस वजह से परेशान हैं रविंद्र सिंह भाटी

Ravindra Singh Bhati Newsupdate: शिव विधानसभा क्षेत्र की जनता ही भाटी से सवाल कर रही है। हाल ही में भाटी ने विधानसभा में कहा था कि ‘मेरे विधानसभा की जनता ही मुझसे सवाल कर रही है कि राजस्थान बजट में शिव का नाम क्यों नहीं आया?

बाड़मेरJul 18, 2024 / 05:48 pm

Akshita Deora

Budget Session 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान की हॉट सीट बाड़मेर-जैसलमेर से शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी के चुनाव हारने के बाद वो खुद अपने ही सियासी जाल में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल, शिव विधानसभा क्षेत्र की जनता ही भाटी से सवाल कर रही है। हाल ही में भाटी ने विधानसभा में कहा था कि ‘मेरे विधानसभा की जनता ही मुझसे सवाल कर रही है कि राजस्थान बजट में शिव का नाम क्यों नहीं आया?
रविंद्र सिंह भाटी ने कुछ दिन पहले राजस्थान के बजट में शिव क्षेत्र पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘मेरे विधानसभा की जनता ही मुझसे सवाल कर रही है कि बजट में शिव का नाम क्यों नहीं आया? मैंने कहा शायद, लोकसभा चुनाव लड़ा हूं, इसकी नाराजगी की वजह से नाम नहीं आया। मेरे एमपी का चुनाव लड़ने से अगर किसी को कोई नाराजगी है, तो हमें बताएं। हमारे लोगों ने आपका क्या बिगाड़ा है? मैंने तमाम मांगें रखी।’
यह भी पढ़ें

शिक्षामंत्री दिलावर ने विधानसभा में मांगी माफी, बोले- ‘मेरी बातों से पीड़ा हुई है तो माफी मांगता हूं’

उन्होंने आगे कहा कि ‘प्रदेश की सरकार की मांग पर मैंने कई सुझाव भी दिए लेकिन बजट सत्र में एक भी जगह शिव विधानसभा का नाम नहीं डाला। इस बजट में इस इलाके के लोगों को नकारकर सरकार ने उनके साथ कुठाराघात किया है। हम सब उन लोगों के लिए मांग कर रहे थे, जो आजादी के बाद अभी तक अभाव में जी रहे हैं और बदले में उनको कुछ नहीं मिलता। ऐसे में अब अघोषित बिजली कटौती से जनता परेशान हो रही है। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए और जल्द से जल्द इसका समाधान करना चाहिए।’
यह भी पढ़ें

वो गोमांस खाकर संसद में भगवान शंकर का चित्र लेकर आते हैं, राहुल गांधी पर राजस्थान के BJP नेता की टिप्पणी

इसके बाद भाटी ने सोशल मीडिया के जरिए सरकार को इस मुद्दे पर ध्यान दिलाने के लिए एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘पश्चिमी राजस्थान में निरंतर अघोषित विद्युत कटौती हो रही है जिससे आमजन बेहद परेशान है। मेरी विधानसभा क्षेत्र में भी अघोषित विद्युत कटौती की समस्या चली आ रही है। आदरणीय मुख्यमंत्री महोदय और प्रशासन को अवगत करवाना चाहता हूं कि समय रहते इस समस्या का निदान करके आमजन को राहत प्रदान कराएं।’

Hindi News / Barmer / Ravindra Singh Bhati: लोकसभा चुनाव हारने के बाद अब किस वजह से परेशान हैं रविंद्र सिंह भाटी

ट्रेंडिंग वीडियो