scriptबाड़मेर में सामने आया बड़ा जमीन घोटाला, अब कलक्टर टीना डाबी करेंगी जांच, एसडीएम पर आरोप | 2350 bigha land was sold in Barmer, Collector Tina Dabi will investigate | Patrika News
बाड़मेर

बाड़मेर में सामने आया बड़ा जमीन घोटाला, अब कलक्टर टीना डाबी करेंगी जांच, एसडीएम पर आरोप

कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि इस मामले की जांच कलेक्टर कर रही हैं, जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।

बाड़मेरDec 16, 2024 / 02:20 pm

Rakesh Mishra

Tina dabi

पत्रिका फोटो

IAS Teena Dabi: राजस्थान के बाड़मेर जिले में प्रतिबंधित क्षेत्र में अपने परिवार के नाम बड़ी मात्रा में जमीन खरीद फरोख्त का मामला सामने आया है। आरोप है कि रामसर एसडीएम अनिल जैन ने यह जमीन अपनी मां, भाई और पिता के नाम कौड़ियों के भाव खरीदीं और सोलर कंपनियों को महंगे दामों में बेच दी। इसके बाद मामले की जांच बाड़मेर कलक्टर टीना डाबी को सौंपी गई है। आरएएस अधिकारी जैन वर्तमान में रामसर एसडीएम के पद पर हैं। उनके पास गडरा रोड उपखंड अधिकारी का अतिरिक्त चार्ज भी है।

संबंधित खबरें

कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि इस मामले की जांच कलेक्टर कर रही हैं, जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। आरोप है कि अनिल जैन ने मां, पुत्र की उम्र भी गलत पेश करते हुए दस्तावेज तैयार किए। इस मामले के सामने आने के बाद अब बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी को इसकी जांच सौंपी गई है। वहीं एसडीएम जैन की भी सफाई सामने आई है। उन्होंने कहा कि 40 साल से उनके पिता जमीन खरीदने और बेचने का काम कर रहे हैं। वहीं सीलिंग एक्ट से अधिक जमीन को बेच दिया गया है। मेरे नाम से कोई रजिस्ट्री भी नहीं है।

स्टांप ड्यूटी की भी चोरी

इस पूरे मामले में खास बात यह भी है कि जमीनों का पंजीयन रात में किया गया था। वहीं एसडीएम जैन ने पावर ऑफ अटॉर्नी के दम पर जमीनों को खरीदा था। इसका पंजीयन भी नहीं करवाया गया था। इसके बाद इन जमीनों को फिर से बेच दिया गया। ऐसे में स्टांप ड्यूटी की भी चोरी की गई है। बताया जा रहा है कि 2350 बीघा जमीन की खरीद-फरोख्त हुई है। इन जमीनों को महज 10 से 40 हजार रुपए प्रति बीघा के भाव खरीदा गया था। इसके बाद सोलर कंपनियों को करीब 1 लाख रुपए बीघा के भाव पर बेचा गया था।

Hindi News / Barmer / बाड़मेर में सामने आया बड़ा जमीन घोटाला, अब कलक्टर टीना डाबी करेंगी जांच, एसडीएम पर आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो