scriptपाकिस्तान से राजस्थान आया संदिग्ध गुब्बारा, जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां, साथ में थी ऐसी चिट्ठी | Rajasthan News: Suspicious balloon came to Barmer from Pakistan, security agencies engaged in investigation | Patrika News
बाड़मेर

पाकिस्तान से राजस्थान आया संदिग्ध गुब्बारा, जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां, साथ में थी ऐसी चिट्ठी

Rajasthan News: पुलिस ने बताया कि गुब्बारा बरामद हुआ है, लेकिन संदिग्ध वस्तु कोई नहीं मिली है। प्रारंभिक जांच में यह गुब्बारा पाकिस्तान से आने की आशंका जताई जा रही है।

बाड़मेरSep 17, 2024 / 09:15 am

Rakesh Mishra

Suspicious balloon
Barmer News: बाड़मेर के ग्रामीण थाना क्षेत्र के जसवंतपुरा (गेहूं) में एक संदिग्ध गुब्बारा मिलने पर सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस व भारतीय सुरक्षा एजेेंसियों से जुड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और गुब्बारे को कब्जे में लिया है। साथ ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। संभवत: यह गुब्बारा भारत-पाक सीमा पार कर उड़ता हुआ यहां तक पहुंचा है। यह गुब्बारा ऐरोप्लेन जैसा दिखता है।
जानकारी के मुताबिक संदिग्ध गुब्बारा गांव के किनारे पहाड़ियों के बीच दिखने पर ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। बाड़मेर पुलिस व आर्मी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और गुब्बारे को कब्जे में लिया है। गुब्बारे पर अंग्रेजी में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलांस लिखा है। वहीं उर्दू में कुछ प्रिंट है।
साथ ही एक चिठ्ठी है, जिस पर उर्दू में कुछ लिखा हुआ है। पुलिस ने बताया कि गुब्बारा बरामद हुआ है, लेकिन संदिग्ध वस्तु कोई नहीं मिली है। प्रारंभिक जांच में यह गुब्बारा पाकिस्तान से आने की आशंका जताई जा रही है।

Hindi News / Barmer / पाकिस्तान से राजस्थान आया संदिग्ध गुब्बारा, जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां, साथ में थी ऐसी चिट्ठी

ट्रेंडिंग वीडियो