पुलिस के मुताबिक बाड़मेर जिले के शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को धमकी देने वाले आरोपी किशनलाल उर्फ केशाराम जाट को अहमदाबाद क्राइम पुलिस ने कालूपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 1 पिस्तोल और 9 जिंदा कारतूस भी बरामद किए है। फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।
लूट मामले में भी वांछित है आरोपी
पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ने मध्य प्रदेश से एक पिस्तोल और 10 कारतूस खरीदे थे। जिनमें से आरोपी एक कारतूस का इस्तेमाल कर चुका है। आरोपी के विरुद्ध गीडा थाने में लूट का एक मामला भी दर्ज है, जिसमें वह वांछित है। हालांकि, विधायक रविन्द्र भाटी को जान से मारने की धमकी के बाद जब राजस्थान पुलिस ने आरोपी का पीछा किया तो वह गाड़ी छोड़कर भाग गया था। गाड़ी में ही आरोपी ने पिस्टल और कारतूस छिपा रखे थे।
पूछताछ में आरोपी ने किया ये खुलासा
गुजरात में आरोपी की गिरफ्तार के बाद राजस्थान पुलिस को हथियार के बारे में पता चला। जिस पर पुलिस ने हथियार बरामद किए। बता दें कि आरोपी ने एक वीडियो जारी कर करीब एक महीने पहले बालोतरा के विधायक रविन्द्र भाटी को जान से मारने की धमकी दी थी।
रविंद्र सिंह भाटी को पहले भी मिल चुकी धमकी
बता दें कि रविंद्र सिंह भाटी को 27 अप्रेल को भी एक युवक ने जान से मारने की धमकी दी थी। जिस पर पुलिस ने बालोतरा में कपड़े का काम करने वाले मगाराम को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने पूछताछ में बताया था कि उसने फेसबुक व इंस्टाग्राम पर मगाराम 04, रोहित गोदारा कपुरीसर और मुकेश उर्फ मगाराम 123 के नाम अकाउंट बना रखा था। इसके बाद उसने 27 अप्रेल की शाम घर से बालोतरा जाते वक्त बस में बैठे-बैठे धमकी भरा कमेंट किया था। हालांकि, तीन घंटे बाद ही पोस्ट डिलीट कर दी थी और आईडी का नाम बदलकर गुमानसिंह जोधपुर कर दिया था। बाद में उसने आईडी को भी डिलीट कर दिया था।