गौरतलब है कि टिकट कटने के बाद प्रियंका ने किसी तरह की प्रतिक्रया सोमवार को नहीं दी थी। सोमवार को मिलने गए कार्यकतार्ओ के सामने भी उन्होंने कोई बयान नहीं दिया। मंगलवार को प्रियंका ने यूआईटी चेयपर्सन पद छोड़ दिया। प्रियंका 2013 का चुनाव मेवाराम जैन के सामने हार गई थी लेकिन इसके बाद सरकार ने उन्हें यूआईटी चेयरपर्सन बनाया था। टिकट को लेकर आश्वस्त रही प्रियंका ने शहर में प्रचार-प्रसार भी शुरू कर दिया था लेकिन उनको टिकट नहीं मिला। इसकी जगह सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी को पार्टी ने टिकट दे दिया। बताया जा रहा है कि प्रियंका का पद छोडऩे की असली वजह यही है। प्रियंका कद्दावर जाट नेता रहे गंगाराम चौधरी की पोती है।
पार्टी ने कर्नल को सौंपी है कमान
बाड़मेर. भाजपा ने सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी को इस बार बाड़मेर विधानसभा से मैदान में उतारा है। बाड़मेर हॉट सीट है। यहां कड़े मुकाबले के आसार हैं। लिहाजा यहां सांसद खुद आगे आए और भाजपा ने भरोसा किया है। यहां से यूआईटी चेयरपर्सन डा. प्रियंका चौधरी भी दावेदार थीं, जो पिछला चुनाव हारी थी। टिकट कटने के बाद नाराज प्रियंका चौधरी ने इस्तीफा दे दिया।