90 दिनों में 45 फीसद योजनाएं पूरी की – सीएम भजनलाल
बाड़मेर में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, हमारी सरकार को सत्ता में आए लगभग 4 महीने हुए हैं। हमने अपने चुनावी घोषणापत्र में जो भी योजनाओं का जिक्र किया था, हमने 90 दिनों में उनमें से 40 से 45 फीसद योजनाएं पूरी कर ली हैं। मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने राजस्थान में पानी की समस्या को हल करने का काम किया है।
बाड़मेर : भाजपा-कांग्रेस को चुनौती दे रहा है निर्दलीय उम्मीदवार
बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय सीट पर भाजपा ने दूसरी बार कैलाश चौधरी को टिकट दिया वहीं कांग्रेस ने आरएलपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए उम्मेदाराम बेनीवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है। इन दोनों बड़ी पार्टियों के बीच शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर इस लोकसभा सीट पर गरमी पैदा कर दी है। पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में बाड़मेर, जैसलमेर व बालोतरा जिले की 8 विधानसभाओं के समर्थक और कार्यकर्ता जुटे हैं।