बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन यात्रा में अब लगेंगे 25 घंटे और 25 मिनट
बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन में पहले जो पूरी यात्रा का समय 25 घंटे 10 मिनट का था, वह अब नए समय के अनुसार 25 घंटे और 25 मिनट हो गया है।
बाड़मेर से प्रस्थान से गंतव्य ऋषिकेश तक की यात्रा में करीब 15 मिनट का समय बढ़ा है। जबकि ट्रेन का संचालन बाड़मेर से सुबह 8.30 की बजाय 8.15 पर किया है। लेकिन गंतव्य तक पहुंचने में 15 मिनट और बढ़ जाएंगे। वहीं वापसी में बाड़मेर पहुंचने का समय भी पांच मिनट बढ़ा है। अब रात 7.55 की बजाय 8 बजे एक्सप्रेस ट्रेन अंतिम स्टेशन बाड़मेर को पहुंचेगी।
इलेक्ट्रिफिकेशन होने से बढ़ी थी रफ्तार की उम्मीद
ट्रेनों के संचालन को लेकर रेलवे इलेक्ट्रिक इंजन की ओर बढ़ रहा है। इसके लिए बाड़मेर के आखिरी स्टेशन मुनाबाव तक इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हो चुका है। ऐसे में यात्रियों को यह उम्मीद थी जल्द ही यहां से चलने वाली ट्रेनों से गंतव्य तक पहुंचने का समय और भी कम होगा, जब यहां से इलेक्ट्रिक इंजन के साथ रेलगाड़ियां शुरू होंगी। लेकिन अब नए समय में बाड़मेर-ऋषिकेश-बाड़मेर गंतव्य तक आने-जाने और जोधपुर व नागौर तक पहुंचने में 30 मिनट का यात्रा समय बढ़ने से यात्री निराश हुए हैं।