scriptराजस्थान के बाड़मेर में आखिरकार पीएम मोदी ने किसके लिए कहा, जमानत जब्त करो इनकी | PM Narendra Modi election rally in Barmer, Rajasthan | Patrika News
बाड़मेर

राजस्थान के बाड़मेर में आखिरकार पीएम मोदी ने किसके लिए कहा, जमानत जब्त करो इनकी

Lok Sabha Election 2024: बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi Barmer Rally) ने आज बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में विजय शंखनाद रैली व जनसभा की।

बाड़मेरApr 12, 2024 / 04:48 pm

Rakesh Mishra

pm_modi_rajasthan_rally.jpg
Lok Sabha Election 2024: बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi Barmer Rally) ने आज बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में विजय शंखनाद रैली व जनसभा की। पीएम नरेंद्र मोदी के बाड़मेर में दिए भाषण में कहा कि ये चुनाव दल का नहीं देश का चुनाव है, इसलिए आज पूरा देश कह रहा है 4 जून 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार। यहां के लोगों ने हमेशा मुझे बोला है कि मोदी जी आप देश के दुश्मनों को सबक सिखाओ, बाड़मेर जिताने की जिम्मेदारी हमारी। आप इस बार भी पहले से ज्यादा वोटों से भाजपा को जिताएंगे ये मेरा पक्का विश्वास है। PM मोदी ने कहा कि 70 साल तक किसी ने इन माताओं और बहनों की नहीं सुनीं। जब आपने आपके बेटे मोदी को सेवा करने का मौका दिया। मैंने जल जीवन मिशन शुरू करके इस त्रासदी को खत्म करने का बीड़ा उठाया।

Hindi News / Barmer / राजस्थान के बाड़मेर में आखिरकार पीएम मोदी ने किसके लिए कहा, जमानत जब्त करो इनकी

ट्रेंडिंग वीडियो