Rajasthan News: पश्चिमी राजस्थान में इस साल मानसून की मेहरबानी तो बनी हुई है, लेकिन एक नई आफत ने किसानों को परेशान कर रखा है। दरअसल यहां किसान जंगली सूअरों से परेशान हो चुके हैं। किसानों के लिए मामला इतना गंभीर हो चुका है कि खुद बायतू विधायक हरीश चौधरी ने इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा कि पश्चिमी राजस्थान में सूअरों के आतंक से किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
विधायक चौधरी ने अपने पत्र में लिखा कि पिछले कुछ दिनों से पश्चिमी राजस्थान में सूअरों का आतंक फैला हुआ है, जिससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। जंगली सूअर किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं, जिससे उन्हें लगातार आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि इस संबंध में किसानों ने कई बार बाड़मेर के प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन उनकी समस्याओं पर किसी भी तरह का ध्यान नहीं दिया गया। विधायक का कहना है कि अगर जल्द ही इस समस्या का हल नहीं निकाला गया तो जंगली सूअर खेतों में खड़ी फसलों को तबाह कर देंगे, जिससे किसानों के जीवन में परेशानी खड़ी हो जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस समस्या का हल निकालकर किसानों को राहत देने की मांग की है।
जंगली सूअरों ने किया हमला
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही बाड़मेर जिले के बॉर्डर इलाके में जंगली सूअर ने हमला कर दिया था, जिसमें तीन जने घायल हो गए थे। इस हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी हुआ था। पाबूसरी गांव के ग्रामीणों का कहना है कि बीते 15 से 20 दिनों में जंगली सूअर कभी बकरियों, कभी भेड़ों पर हमला कर रहे हैं। क्षेत्र में सूअरों के झुंड बढ़ रहे हैं। इससे खेती को नुकसान हो रहा है।