scriptनाको : संविदा कार्मिक आंदोलन की राह पर, ऑनलाइन और ऑफलाइन रिपोर्टिंग कार्य बंद | on contact employee | Patrika News
बाड़मेर

नाको : संविदा कार्मिक आंदोलन की राह पर, ऑनलाइन और ऑफलाइन रिपोर्टिंग कार्य बंद

-ऑल इण्डिया एड्स कंट्रोल एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन-केवल आश्वासन मिला, वेतन नहीं बढ़ा-वेतन पुनरीक्षण की लंबे समय से कर रहे है मांग

बाड़मेरAug 01, 2021 / 08:41 pm

Mahendra Trivedi

नाको : संविदा कार्मिक आंदोलन की राह पर,  ऑनलाइन और ऑफलाइन रिपोर्टिंग कार्य बंद

नाको : संविदा कार्मिक आंदोलन की राह पर, ऑनलाइन और ऑफलाइन रिपोर्टिंग कार्य बंद

बाड़मेर। एड्स नियंत्रण संविदा कर्मियों ने लंबित चल रही मांगों को लेकर राष्ट्रव्यापी आन्दोलन करने का निर्णय लिया है। देश भर में राष्ट्रीय एड्स नियन्त्रण संगठन (नाको) के अंतर्गत एआरटी, पीपीटीसीटी, आईसीटीसी, ब्लड बैंक, एसटीआई आदि में कार्यरत संविदा कार्मिक वर्ष 2017 से वेतन पुनरीक्षण की मांग कर रहे हैं तथा इस सम्बन्ध में 2019 में आश्वासन मिला था। लेकिन नाको ने अप्रेल 2020 से वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी और चिकित्सा अधिकारी का ही वेतन पुनरीक्षण किया और योजना में कार्यरत अन्य संविदा कर्मियों के वेतन पर किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया इसके चलते अब संविदा कार्मिक 2 अगस्त से समस्त प्रकार की साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक ऑनलाइन और ऑफ लाइन रिपोर्टिंग कार्य बंद करेंगे। कार्मिक काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे। बाड़मेर राजकीय चिकित्सालय में संचालित एआरटी सेन्टर, आईसीटीसी, पीपीटीसी सेन्टर के प्रतिनिधियों ने शनिवार को अधीक्षक डॉ. बीएल मंसूरिया को ज्ञापन सौंपा।
मरीजों के हित में सेंटर चलेंगे
उन्होंने बताया कि पीएलएचआईवी मरीजों हित में सेन्टर का कार्य सुचारू रूप से संचालित रहेगा। लेकिन समस्त प्रकार की रिपोर्टिंग कार्य नहीं होंगे। इस दौरान एआरटी सेन्टर के डाटा मैनेजर अबरार मोहम्मद, स्टाफ नर्स महादानसिंह, फार्मासिस्ट उम्मेदसिंह, काउन्सलर अनन्त संचान, अल्का शर्मा, एलटी प्रकाश चन्द्र पूनड़, सीसीसी दिनेश कुमार शर्मा, आईसीटीसी सेन्टर के काउंसलर मनीष कुमार शर्मा व पीपीटीसीटी सेन्टर की काउन्सलर शांति चौधरी आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Barmer / नाको : संविदा कार्मिक आंदोलन की राह पर, ऑनलाइन और ऑफलाइन रिपोर्टिंग कार्य बंद

ट्रेंडिंग वीडियो