scriptपुश-बैक की प्रक्रिया पर निर्णय नहीं, पाक नागरिक को जेल भेजा, 2 महीने पहले घुसा था भारतीय सीमा में | No decision on push-back process, Pakistani citizen sent to jail | Patrika News
बाड़मेर

पुश-बैक की प्रक्रिया पर निर्णय नहीं, पाक नागरिक को जेल भेजा, 2 महीने पहले घुसा था भारतीय सीमा में

तारबंदी पार कर भारत में घुसे युवक को दो माह बाद पुलिस ने मंगलवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। उल्लेखनीय है कि दो माह से पाक नागरिक बाखासर थाना पुलिस की कस्टडी में चल रहा था।

बाड़मेरNov 05, 2024 / 10:01 pm

Mahendra Trivedi

पाकिस्तान से तारबंदी पार कर भारत में घुसे युवक को दो माह बाद पुलिस ने मंगलवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। उल्लेखनीय है कि दो माह से पाक नागरिक बाखासर थाना पुलिस की कस्टडी में चल रहा था। पुलिस ने पाक नागरिक की वतन वापसी को लेकर बीएसएफ को पत्र भी लिखे थे, लेकिन कोई निर्णय नहीं हो पाया।

पाक नागरिक दो माह पहले तारबंदी पार कर आया था भारत

बाखासर के पास सेड़वा क्षेत्र में गत 24 अगस्त को तारबंदी फांदकर एक पाकिस्तानी युवक भारत की सीमा में आ गया।। यहां ग्रामीणों की सूचना पर बीएसएफ एवं पुलिस ने इसे सेड़वा के झड़पा गांव में पकड़ लिया। भारतीय एजेंसियों की संयुक्त पूछताछ में युवक ने बताया कि वह जगसीराम पुत्र परसु निवासी आकली खारोड़ा, थारपाकर का रहने वाला है। उसको पाकिस्तान के सरहदी गांव में एक लडक़ी से चार से प्यार था और शादी करना चाहता था। इस उद्देश्य को लेकर पाकिस्तान के सरहदी गांव में उसके घर पहुंचा। उसे साथ में चलने के लिए कहा। लडक़ी ने मना कर दिया। आहत होकर उसका दुपट्टा लेकर आत्महत्या की कोशिश की,लेकिन बच गया। फिर राह भटक गया और भारत की सीमा में आ गया।

पुश-बैक की प्रक्रिया में निर्णय नहीं

पुलिस व भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ में संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली थी। ऐसे में पुलिस ने पुश-बैक की प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन निर्णय नहीं हो पाया है। अब पुलिस ने सेड़वा न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

Hindi News / Barmer / पुश-बैक की प्रक्रिया पर निर्णय नहीं, पाक नागरिक को जेल भेजा, 2 महीने पहले घुसा था भारतीय सीमा में

ट्रेंडिंग वीडियो