पाक नागरिक दो माह पहले तारबंदी पार कर आया था भारत
बाखासर के पास सेड़वा क्षेत्र में गत 24 अगस्त को तारबंदी फांदकर एक पाकिस्तानी युवक भारत की सीमा में आ गया।। यहां ग्रामीणों की सूचना पर बीएसएफ एवं पुलिस ने इसे सेड़वा के झड़पा गांव में पकड़ लिया। भारतीय एजेंसियों की संयुक्त पूछताछ में युवक ने बताया कि वह जगसीराम पुत्र परसु निवासी आकली खारोड़ा, थारपाकर का रहने वाला है। उसको पाकिस्तान के सरहदी गांव में एक लडक़ी से चार से प्यार था और शादी करना चाहता था। इस उद्देश्य को लेकर पाकिस्तान के सरहदी गांव में उसके घर पहुंचा। उसे साथ में चलने के लिए कहा। लडक़ी ने मना कर दिया। आहत होकर उसका दुपट्टा लेकर आत्महत्या की कोशिश की,लेकिन बच गया। फिर राह भटक गया और भारत की सीमा में आ गया।
पुश-बैक की प्रक्रिया में निर्णय नहीं
पुलिस व भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ में संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली थी। ऐसे में पुलिस ने पुश-बैक की प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन निर्णय नहीं हो पाया है। अब पुलिस ने सेड़वा न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।