भारतीय सुरक्षा एजेंसियां आरोपी से संयुक्त पूछताछ करेगी
बालोतरा जिले के जसोल थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने 2 नवंबर की रात नाकाबंदी कर आरोपी भरतकुमार पुत्र हरचंदराम निवासी मालियों का वास बोरावास, तिलवाड़ा हॉल गांधीपुरा बालोतरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 8 लाख 97 हजार 500 रुपए जाली नोट बरामद कर मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच बालोतरा थानाधिकारी ओमप्रकाश को सौंपी गई थी। बालोतरा पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है। इस बीच जयपुर से एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) की टीम बालोतरा आई है। टीम ने आरोपी भरत से दिनभर पूछताछ की। वहीं बुधवार को भारतीय सुरक्षा एजेंसियां आरोपी से संयुक्त पूछताछ करेगी।
दो आरोपियों के उगले नाम
पुलिस की अब तक हुई पूछताछ में आरोपी ने नकली नोट की सप्लाई देने के नाम पर दो जनों के नाम उगले हैं। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है। साथ ही दोनों लोगों से नोट की कहां सप्लाई दी, इसको लेकर मौका तस्दीक करवाई गई है। नोट की सप्लाई जालोर से बालोतरा पहुंची थी। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संबंधित थाने को सूचना दी है। साथ ही उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।