बाड़मेर

राज्य सरकार ने जारी किए निर्देश, राजस्थान में यहां 7 नए राजस्व गांवों का गठन, यहां देखें सूची

New Revenue Village in Rajasthan : Rajasthan Government ने एक अधिसूचना जारी कर Barmer जिले में 7 नए राजस्व ग्रामों ( List of Revenue Villages in Rajasthan ) का गठन किया है।

बाड़मेरAug 28, 2019 / 05:49 pm

rohit sharma

बाड़मेर। पश्चिमी राजस्थानवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान सरकार ने बाड़मेर जिले में सात नए गांव ( New Revenue Village in Rajasthan ) बना दिए हैं। राज्य सरकार ( Rajasthan Government ) ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है। सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर बाड़मेर जिले में सात नए राजस्व ग्रामों का गठन किया है।
 

इन नए राजस्व गांवों का किया है गठन ( List of Revenue Villages in Rajasthan )

सरकार की अधिसूचना के अनुसार बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना, गुड़ामालानी व सिणधरी तहसील में नवीन राजस्व ग्रामों का गठन किया है। राजस्व ग्रुप-1 के संयुक्त शासन सचिव राकेश शर्मा ने बताया कि
– धोरीमन्ना तहसील में आदर्श रामपुरा व नारायण नगर,

– गुड़ामालानी तहसील में रामदेव नगर

– गोगाजी का मंदिर छोटू नए राजस्व ग्राम का गठन किया गया है।

– सिणधरी तहसील में आदर्श गोलिया,
– ईटवाया तथा मेघवालों की ढाणियां खुर्द नवीन राजस्व ग्रामों का गठन किया गया है।

सरकार ने राजस्व गांवों में संसोधन भी किया है। विभाग की एक अन्य संशोधित अधिसूचना के द्वारा बाड़मेर जिले की सिणधरी तहसील के खारड़ी बेरी ग्राम, राईकों का नाड़ा राजस्व ग्रामों के रकबों में संशोधन किया गया है।

शर्मा ने बताया कि नवीन राजस्व ग्रामों के गठन से प्रभावित मूल व नवीन राजस्व ग्रामों के अभिलेखों के अलग-अलग संधारण के लिए इन गांवों की अलग-अलग जमाबंदी, खसरा नंबर व नक्शे/अभिलेखों के परिशोधन कार्य के लिए जिला कलक्टर बाड़मेर को अधिकृत किया गया है।

राजस्थान से जुडी अन्य खबरों के लिए यहां Click करें

Hindi News / Barmer / राज्य सरकार ने जारी किए निर्देश, राजस्थान में यहां 7 नए राजस्व गांवों का गठन, यहां देखें सूची

लेटेस्ट बाड़मेर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.