Monsoon 2024: बाड़मेर में 5 घंटे में बरसा इतना पानी, आज भी भारी बरसात का अलर्ट
Heavy Rain Alert: प्रदेश में मानसून की रफ्तार आज धीमी पड़ गई है। हालांकि मौसम विभाग ने जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Monsoon 2024: बाड़मेर शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों शुक्रवार को जमकर बारिश हुई। बाड़मेर शहर में 25 एमएम से अधिक बारिश दर्ज हुई। शहर के सिणधरी सर्किल समेत निचले इलाकों में पानी का भराव हो गया। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश होने से खेत लबालब हो गए। बारिश होने से किसानों के चेहरों पर खुशी छा गई है। इस बार बारिश का दौर देरी से शुरू हुआ था, लेकिन अब अच्छी बारिश हो रही है।
शहर में तेज बारिश होने पर शास्त्रीनगर व रेन बसेरा के पास बने रेलवे अंडरब्रिज पानी से लबालब भर गए। वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। सुबह के समय सबसे ज्यादा स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ी।
यहां जलभराव की स्थायी समस्या
बाड़मेर शहर के सिणधरी चौराहा, जिला कलक्ट्रेट, सेवा सदन के पास सड़कों पर पानी का भराव हो गया। इसी तरह रामनगर, बलदेव नगर, विष्णु कॉलोनी व सिणधरी रोड पर पानी भर गया। यहां पर आवाजाही को लेकर आमजन परेशान हुए। सिणधरी रोड पर तो सड़क गंदे नाले के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इस कारण एक तरफ से यातायात संचालित हो रहा है। इसके कारण हादसे की आशंका बढ़ी है।
बालोतरा में दो इंच से अधिक बरसात दर्ज
बालोतरा के जिला कंट्रोल रूम के अनुसार बायतु में 97, गिड़ा में 17, सिणधरी में 57 , सिवाना में 35, समदड़ी में 65, पचपदरा में 41 , बालोतरा में 54 , कल्याणपुर में 107 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई।
कहां कितनी बरसात
जिले के बाड़मेर ग्रामीण में 24, शिव में 25, सेड़वा में 4 और धोरीमन्ना में 6 एमएम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने शनिवार को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आगामी 24 घंटे की अवधि में तेज बारिश होने की संभावना है।