हेमाराम चौधरी गुड़ामालानी से 6 बार विधायक चुने गए है। पूर्व में परिवार कल्याण मंत्री एवं राजस्व मंत्री रह चुके हैं। राज्य की राजनीति में हेमाराम कद्दावर नेताओं में माने जाते हैं।
हेमाराम चौधरी लगातार विधायक और मंत्री हैं, उनका प्रभाव- ग्राम पंचायत में टांका, सडक़, बिजली के कार्य प्राथमिकता से- मनरेगा में मजदूरों के खाते में सीधे रुपए जमा- पारदर्शिता के साथ काम।
चुनावों से पहले ही हर बार ग्रामीण एक साथ बैठते हैं। कोई भी ग्रामीण चुनाव के लिए मानस बनाता है तो गांव की जाजम पर समझाइश होती है और हर बार ग्रामीण भीखीदेवी के नाम पर एकमत हो रहे हैं।
– सरपंच बनने के बाद पिछले तीन बार से लगातार मना करते रहे हैं कि अब किसी और को बनाया जाए लेकिन ग्रामीण एकत्र होकर निर्णय कर लेते हैं। इसको हम मान रहे हैं। गांव की औरतों की सुनती हूं और विधायक पति को बताती हूं कि उनकी मांग क्या है? वे इस पर तत्काल कार्रवाई करते र्हं। जिससे विकास हो रहा है।
भीखीदेवी, सरपंच