एमडी ड्रग्स की अनुमानित बाजार कीमत 15 लाख रुपए आंकी
बाड़मेर एसपी नरेंद्रसिंह मीना ने बताया कि डीएसटी टीम को सूचना मिली कि सिणधरी सर्किल के पास बजरंग किराना स्टोर की आड़ में एमडी ड्रग्स बेच रहा है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसटी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश देकर आरोपी प्रवीण पुत्र कलाराम निवासी भोजासर, बायतु हॉल महावीर नगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 72.4 ग्राम अवैध मादक पदार्था एमडी ड्रग्स बरामद की। पुलिस ने जोधपुर रेंज आईजी के ऑपरेशन भौकाल के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस आरोपी से खरीद फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। बरामद एमडी ड्रग्स की अनुमानित बाजार कीमत 15 लाख रुपए आंकी गई है। कार्रवाई में कोतवाल लेखराज सियाग, डीएसटी प्रभारी हनुमानराम, एएआइ अमीनखां, कांस्टेबल रामचंद्र, नखतसिंह, बीरबल, रमेश, भोमाराम, हनुमानराम, मालाराम, पूनमचंद, दिनेशकुमार शामिल रहे।
6 माह से बेच रहा था एमडी ड्रग्स
आरोपी प्रवीण की किराना की दुकान महावीर नगर चौकी से महज 300 मीटर दूरी है, जहां आरोपी करीब छह माह से एमडी बेच रहा था। एक माह पहले डीएसटी टीम को सुराग मिला था। इसके बाद लगातार डीएसटी टीम ने निगरानी रखी और दबोच लिया। वहीं महावीर नगर चौकी के कार्मिकों को इसकी भनक तक नहीं लगी। आरोपी कोतवाली पुलिस का एमडी ड्रग्स की तस्करी के मामले में वांटेड है। आरोपी पर पूर्व में एमडी सप्लाई का मामला कोतवाली में दर्ज है।
सांचौर के रास्ते बाड़मेर पहुंच रही एमडी
बाड़मेर में एमडी की तस्करी का कारोबार पैर पसार रहा है। पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया है कि एमडी ज्यादातर सांचौर के रास्ते बाड़मेर पहुंच रही है। इसमें मुख्य मास्टरमाइंड धोरीमन्ना क्षेत्र का निवासी दिनेश है, जो वहां के थाने का वांटेड है। बड़ी मात्रा में एमडी की तस्करी बाड़मेर में छोटे-छोटे तस्करों तक पहुंचा रहा है। फिर ये लोग बाइक से इधर-उधर पुडिय़ों के जरिए बेच रहे हैं। पुलिस ने वांटेड दिनेश को दस्तयाब करने के लिए दस दिन पहले दबिश भी दी थी, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है। आरोपी की निजी बसें भी चलती है, ऐसे में अंदेशा है कि निजी बसों के जरिए एमडी बाड़मेर लाई जा रही है।