scriptराजस्थान के टॉप IAS रहे ललित के पंवार की BJP में एंट्री, रह चुके हैं RPSC चेयरमैन | lalit k panwar former ias former rpsc chairman joined bjp pm modi barmer visit | Patrika News
बाड़मेर

राजस्थान के टॉप IAS रहे ललित के पंवार की BJP में एंट्री, रह चुके हैं RPSC चेयरमैन

Pm Modi Barmer Visit : पीएम मोदी के बाड़मेर आगमन से कुछ समय पहले हीं कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल व पूर्व आईएएस ललित के पंवार के साथ कई नेता भाजपा में शामिल हुए।

बाड़मेरApr 12, 2024 / 03:44 pm

Supriya Rani

lalit_k_panwar.jpg

Lalit K Panwar Joined BJP : लोकसभा चुनाव में देशभर में चर्चा का विषय बनी बाड़मेर हॉट सीट पर पीएम मोदी का आगमन हो चुका है। पीएम मोदी 15 साल में छठीं बार बाड़मेर आएं। पीएम मोदी के बाड़मेर दौरे के दौरान आज कई नेता भाजपा में शामिल हुए। उनके आगमन से कुछ समय पहले हीं कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल व पूर्व आईएएस ललित के पंवार के साथ कई नेता भाजपा में शामिल हुए।

 

 

 

 


बाड़मेर जनसभा रैली में पीएम मोदी के आने से कुछ समय पहले ललित के. पंवार ने भाजपा का दामन थामा। ललित के. पंवार पूर्व आईएएस और आरपीएससी के पूर्व चेयरमैन हैं। ललित के. पंवार बाड़मेर के रहने वाले हैं और इससे पहले सरकार के कई महत्‍वपूर्ण पदों पर रहे हैं। पर्यटन सचिव रहते हुए ललित के पंवार ने भारतीय पर्यटन को विश्व स्तर पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्हीं के नेतृत्व में पैलेस ऑन व्हील को पर्यटन क्षेत्र में शुरू किया गया था, जो काफी लोकप्रिय साबित हुआ। वे 1979 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस हैं और पर्यटन सचिव के पद से रिटायर्ड हैं।

 

 

 


शुक्रवार को बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल के साथ महंत निर्मलादास, तरूणराय कागा, बलराम प्रजापत, रामसिंह बोथिया भी भाजपा में शामिल हो गए हैं। इस दौरान सीएम भजनलाल, पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चर्तुवेदी, कैलाश चौधरी आदि मौजूद रहे।

 

 

मिशन राजस्थान में पीएम मोदी ने बाड़मेर भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में सभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम भजनलाल ने सर्वप्रथम पीएम मोदी को राजस्थानी संस्कृति के अनुसार साफा पहनाकर स्वागत किया। मंच पर मौजूद मंत्री जोराराम कुमावत, केके विश्नोई, राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, प्रत्याशी कैलाश चौधरी सहित भाजपा नेताओं ने दुपट्टा पहना कर कई नेताओं की भाजपा ज्वॉइन करवाई। वहीं, पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल भी भगवा रंग में रंगे नजर आए।

Hindi News / Barmer / राजस्थान के टॉप IAS रहे ललित के पंवार की BJP में एंट्री, रह चुके हैं RPSC चेयरमैन

ट्रेंडिंग वीडियो