जिले का शैक्षणिक स्तर तो बेहतर है लेकिन भौतिक सुविधाओं का अभाव है। उत्कृष्ट शिक्षण संस्थानों में भौतिक विकास के लिए भी सीएसआर से प्राप्त राशि काफी कम है। वहीं विद्यालयों में सैनेटरी नेपकिन डिस्पेंसर की व्यवस्था भी नहीं है। खेल मैदान व अन्य भौतिक संसाधनों की उपलब्धता नहीं होने की वजह से राजस्थान प्राथमिक शिक्षा परिषद जयपुर की ओर से जनवरी 2018 की जारी रैंकिंग में बाड़मेर को 22वां स्थान मिला है।
शिक्षा के स्तर पर जिला बेहतर स्थिति में है लेकिन भौतिक संसाधनों के अभाव की वजह से रैंकिंग में जिला पीछे रहा है। जल्द ही भौतिक संसाधनों की कमी को दूर करने के प्रयास करने होंगे।
रैंकिंग जिला 1 चूरू 2 झुंझुनंू 3 सवाई माधोपुर 4 चित्तौडग़ढ़ 5 धौलपुर 6 करौली 6 बूंदी 7 जयपुर 7 नागौर 8 कोटा 9 सीकर 10 अलवर 11 हनुमानगढ़ 12 बारां 13 झालावाड़ 14 राजसमंद 14 सिरोही 15 अजमेर 16 गंगानगर 17 उदयपुर 18 भरतपुर 19 पाली 20 टोंक 21 जालोर 22 बाड़मेर 22. भीलवाड़ा 23 बीकानेर 24 बांसवाड़ा 25 डूंगरपूर 26 जोधपुर 27 जैसलमेर 28 प्रतापगढ