मानवेन्द्रङ्क्षसह का वोट बाड़मेर के मेवानगर में है। इनके परिवार के सदस्यों में पिता जसवंतसिंह, माता शीतलकंवर, पत्नी चित्रासिंह, बेटी हर्षिनी, बेटे हमीरङ्क्षसह और भाई भूपेन्द्रङ्क्षसह का वोट है। जसवंतसिंह की तबीयत खराब होने से वे वोट नहीं दे पाएंगे, दिल्ली में है। भाई भूपेन्द्रसिंह भी इस वक्त दिल्ली में ही है। मां शीतलकंवर जैसलमेर आई हुई है। वे जैसलमेर से सुबह रवाना हुई है। अब मेवानगर पहुंचेगी। उनके आने के बाद ही मानवेन्द्र परिवार सहित वोट को पहुंचेंगे।
यहां है मानवेन्द्र की ढाणी मानवेन्द्रङ्क्षसह की ढाणी तिलवाड़ा जसोल रोड़ पर है। जहां से यह परिवार ग्राम पंचायत मेवानगर जाएगा जहंा परिवार का वोट है। मानवेन्द्र के परिवार के अन्य सदस्यों का वोट भी यहीं पर है। इसके बाद मानवेन्द्र इलाके में पहुंचेंगे।
कैलाश चौधरी ने कहां दिया वोट भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने सुबह बालोतरा के गांधीनगर स्थित बूथ पर वोट किया है। कैलाश यहा ं सवेरे ही पहुंच गए थे। गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी, सिवाना विधायक हमीरङ्क्षसह और बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन अपना वोट दे चुके है।