scriptजानिए मानवेन्द्रसिंह अब तक क्यों नहीं कर पाए वोट | Know why Manvendra Singh can not vote yet | Patrika News
बाड़मेर

जानिए मानवेन्द्रसिंह अब तक क्यों नहीं कर पाए वोट

– मां का इंतजार कर रहा है परिवार
– जसवंतङ्क्षसह की पत्नी शीतलकंवर पहुंच रही है गांव
– कैलाश चौधरी ने परिवार सहित किया है वोट
 

बाड़मेरApr 29, 2019 / 12:11 pm

Ratan Singh Dave

Know why Manvendra Singh can not vote yet

Know why Manvendra Singh can not vote yet

बाड़मेर. मतदान को लेकर जहां उत्साह बना हुआ है कांगे्रस के प्रत्याशी मानवेन्द्रसिंह अभी तक मतदान नहीं कर पाए है। वजह क्या है। वजह है कि मानवेन्द्र की मां शीतलकंवर जैसलमेर से रवाना होकर जसोल पहुंच रही है। उनके आने के बाद मानवेन्द्रसिंह वोट करेंगे। परिवार सहित वोट देने जाएंगे।
मानवेन्द्रङ्क्षसह का वोट बाड़मेर के मेवानगर में है। इनके परिवार के सदस्यों में पिता जसवंतसिंह, माता शीतलकंवर, पत्नी चित्रासिंह, बेटी हर्षिनी, बेटे हमीरङ्क्षसह और भाई भूपेन्द्रङ्क्षसह का वोट है।

जसवंतसिंह की तबीयत खराब होने से वे वोट नहीं दे पाएंगे, दिल्ली में है। भाई भूपेन्द्रसिंह भी इस वक्त दिल्ली में ही है। मां शीतलकंवर जैसलमेर आई हुई है। वे जैसलमेर से सुबह रवाना हुई है। अब मेवानगर पहुंचेगी। उनके आने के बाद ही मानवेन्द्र परिवार सहित वोट को पहुंचेंगे।
यहां है मानवेन्द्र की ढाणी

मानवेन्द्रङ्क्षसह की ढाणी तिलवाड़ा जसोल रोड़ पर है। जहां से यह परिवार ग्राम पंचायत मेवानगर जाएगा जहंा परिवार का वोट है। मानवेन्द्र के परिवार के अन्य सदस्यों का वोट भी यहीं पर है। इसके बाद मानवेन्द्र इलाके में पहुंचेंगे।
कैलाश चौधरी ने कहां दिया वोट

भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने सुबह बालोतरा के गांधीनगर स्थित बूथ पर वोट किया है। कैलाश यहा ं सवेरे ही पहुंच गए थे। गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी, सिवाना विधायक हमीरङ्क्षसह और बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन अपना वोट दे चुके है।

Hindi News / Barmer / जानिए मानवेन्द्रसिंह अब तक क्यों नहीं कर पाए वोट

ट्रेंडिंग वीडियो