scriptमौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया बारिश और तेज आंधी का Orange Alert | IMD Weather Alert: Orange Alert Of Thunderstorm, Heavy Rainfall And Biparjoy Cyclone | Patrika News
बाड़मेर

मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया बारिश और तेज आंधी का Orange Alert

Weather Update: राजस्थान के कई हिस्सों में सवेरे से ही बादल छाए हुए है। वहीं मौसम विभाग ने कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया साथ ही 40- 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से अंधड़ आने की चेतावनी भी जारी की है।

बाड़मेरJun 16, 2023 / 08:45 am

Akshita Deora

weather

IMD alert गुजरात में तूफान के कहर बरपाने के बाद प्रदेश में भी चक्रवाती तूफान बिपारजॉय का हल्का असर दिखने लगा है। गुजरात में अब तक तूफान से दो लोगों की मौत हो चुकी है और कई जगह पेड़, खंभे उखड़ गए साथ ही 940 गांवों की बिजली सुविधा ठप्प पड़ी है। गुजरात से होते हुए तूफान राजस्थान की ओर बढ़ रहा है। राजस्थान के कई हिस्सों में सवेरे से ही बादल छाए हुए है। वहीं मौसम विभाग ने कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया साथ ही 40- 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से अंधड़ आने की चेतावनी भी जारी की है।

आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट
ऑरेंज अलर्ट:- बाडमेर, जैसलमेर, जालौर, सिरोही, जोधपुर, पाली, जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा, आकाशीय बिजली, 40- 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से अंधड़ आने की संभावना है। इस अवधि के दौरान प्रशासन ने आपदा राहत टीमें तैनात कर दी। मौसम विभाग ने कहा है कि कमजोर संरचनाएं हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं, आदि को आंशिक नुकसान हो सकता है। ऐसे में मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवें, पेड़ों के नीचे शरण ना लेवें, मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

यह भी पढ़ें

बिपरजॉय के असर से राजस्थान में यहां-यहां होगी भारी से भारी बारिश, BSF ने लोगों को किया शिफ्ट




https://twitter.com/IMDJaipur/status/1669518103796154374?ref_src=twsrc%5Etfw

प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन
तूफान को देखते हुए जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी करने के साथ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गै। किसी भी आपात स्थिति में जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 0141-2204475 0141-2204476 एवं टोल फ्री नम्बर 1077 पर सूचना दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें

120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से राजस्थान की ओर बढ़ रहा तूफान…इन 15 जिलों में भयंकर आंधी, तूफान, बारिश का Alert


तूफान का सबसे ज्यादा असर 17 और18 को
जयपुर में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर 17 व 18 जून को सबसे ज्यादा रहेगा। इस दौरान 40-60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। तूफान का असर 16 की सुबह से ही देखने को मिल गया प्रदेश भर में में भी बादल छाने के साथ तेज हवा चली।

https://youtu.be/rXuFWe3B59E

Hindi News / Barmer / मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया बारिश और तेज आंधी का Orange Alert

ट्रेंडिंग वीडियो