scriptBarmer Road Accident: सड़क हादसे में हुई थी लड़की की दर्दनाक मौत, फिर मामले ने लिया ऐसा मोड़, पुलिस भी हैरान | Girl died in a road accident in Barmer, case of kidnapping registered against three | Patrika News
बाड़मेर

Barmer Road Accident: सड़क हादसे में हुई थी लड़की की दर्दनाक मौत, फिर मामले ने लिया ऐसा मोड़, पुलिस भी हैरान

Road Accident: परिजनों ने बताया कि छात्रा की स्कूटी की चाबी व मोबाइल घायलों के पास मिला है। जबकि उसकी स्कूटी अणदाराम के मिलने वाले के यहां खड़ी मिली है।

बाड़मेरNov 09, 2024 / 12:07 pm

Rakesh Mishra

barmer road accident
Barmer News: चौहटन के दूदवा गांव में हुए सड़क हादसे में कॉलेज छात्रा की मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है। परिजनों ने छात्रा की मौत के मामले में तीन लोगों पर अपहरण व हत्या का आरोप लगाया है। साथ ही आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए। पुलिस व परिजनों से समझाइश और कार्रवाई के लिए आश्वस्त करने के बाद मेडिकल बोर्ड से छात्रा का पोस्टमार्टम हुआ है।
पुलिस के अनुसार बाड़मेर में एक कॉलेज छात्रा तीन युवकों के साथ बोलेरो कैंपर में सवार होकर बाड़मेर शहर से वीरातरा माता के दर्शन के लिए गई। बीच रास्ते में सड़क हादसे में छात्रा की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया। मृतका का शव राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां शुक्रवार सुबह परिजन व समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हुए और मामले में अपहरण के बाद हत्या होने की आंशका जाहिर की। परिजनों ने आरोप लगाया है कि अणदाराम पुत्र हेमाराम, हरीश पुत्र लिखमाराम व कैलाश पुत्र मेघाराम निवासी मुरटाला गाला ने मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।
यह भी पढ़ें

Anita Murder: गुलामुद्दीन ने अनिता को पिलाया था नशीला शर्बत, फोटो-वीडियो से करने वाला था ब्लैकमेल, ये है खौफनाक रात की कहानी

दस घंटे की समझाइश के बाद बनी सहमति

परिजनों ने बताया कि छात्रा की स्कूटी की चाबी व मोबाइल घायलों के पास मिला है। जबकि उसकी स्कूटी अणदाराम के मिलने वाले के यहां खड़ी मिली है। ऐसे में मामले में संदेह है। साथ ही आरोप लगाया कि बोलेरो में तीन लोग थे, जबकि दो के सामान्य चोट लगी, जबकि छात्रा की मौत हो गई। परिजन गिरफ्तारी के लिए अड़ गए। पुलिस व परिजनों के बीच लंबी वार्ता के बाद दोनों के बीच सहमति बन पाई है। पुलिस ने मामले में अणदाराम, कैलाश व हरीश के खिलाफ छात्रा के अपहरण व गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।

Hindi News / Barmer / Barmer Road Accident: सड़क हादसे में हुई थी लड़की की दर्दनाक मौत, फिर मामले ने लिया ऐसा मोड़, पुलिस भी हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो