scriptBarmer News: पद्मश्री के घर ठगी, आभूषण चमकाने के बहाने सोने के जेवर उड़ा ले गए ठग | Fraud at Padma Shri house, swindlers stole gold jewellery | Patrika News
बाड़मेर

Barmer News: पद्मश्री के घर ठगी, आभूषण चमकाने के बहाने सोने के जेवर उड़ा ले गए ठग

ठगों ने पद्मश्री स्वर्गीय मगराज जैन के घर को निशाना बनाया और पद्मश्री की पत्नी और बेटी के लाखों रुपये के सोने के जेवरात लेकर फरार हो गया।

बाड़मेरSep 20, 2024 / 06:37 pm

Suman Saurabh

Fraud at Padma Shri house, swindlers stole gold jewellery

Representational Image

राजस्थान के बाड़मेर से सामने आई एक घटना में ठगों ने पद्मश्री के घर में ठगी की है। ठगों ने बाड़मेर जिले के महावीर नगर इलाके में पद्मश्री स्वर्गीय मगराज जैन के घर को निशाना बनाया और पद्मश्री की पत्नी और बेटी के लाखों रुपये के सोने के जेवरात लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पद्मश्री की पत्नी और बेटी से मामले की जानकारी ली।
पूछताछ में पद्मश्री की पत्नी ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े 12 बजे दो लोग घर पर आए। सोने के जेवर चमकाने की बात कहकर सोने की चूड़ियां और सोने की चेन लेकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद वे पास के पुलिस स्टेशन गए। उन्होंने बताया कि करीब 8 तोला सोने के जेवर जिसमें 5 तोला चूड़ियां और 2.5 तोला चेन शामिल है, लूटकर ले गए। पद्मश्री की बेटी ने बताया कि दो लोग घर पर आए। उन्होंने किचन में पानी गर्म किया और उसमें सोने के जेवर डाल दिए। इसके बाद वे उन्हें अपने साथ ले गए।
घटना के लेकर पुलिस ने बताया गया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और बदमाशों की तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है।

विधायक ने जताई चिंता, पुलिस से की कार्रवाई की अपील

कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने घटना पर चिंता व्यक्त की है और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से विधायक ने लिखा- “पद्मश्री मगराज जैन के बाड़मेर स्थित घर में घुसकर लूट करने की घटना हमारे लिए सोचनीय और चिंतनीय है। जिस व्यक्ति ने अपने पूरे जीवन में समाज को एक नयी दिशा दिखाने का काम किया उसी व्यक्ति के घर में आज हुई घटना समाज और सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान है, इस घटना के संबंध में मेरी पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारियों से वार्ता हुई है, पुलिस तत्काल इस घटना के दोषियों को हिरासत में लेकर उनके ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई करे।”

Hindi News / Barmer / Barmer News: पद्मश्री के घर ठगी, आभूषण चमकाने के बहाने सोने के जेवर उड़ा ले गए ठग

ट्रेंडिंग वीडियो