scriptबाड़मेर में सडक़ पर कचरा फैलाने और फैंकने पर जुर्माना, नो-पार्किंग एरिया के वाहनों का काटा चालान | Exciting matches: Barmer team reached quarter finals in men's category---photo and logo | Patrika News
बाड़मेर

बाड़मेर में सडक़ पर कचरा फैलाने और फैंकने पर जुर्माना, नो-पार्किंग एरिया के वाहनों का काटा चालान

बाड़मेर शहर में सफाई करवाने के साथ निगरानी भी रखी जा रही है। कचरा फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटते हुए जुर्माना वसूल किया जा रहा है

बाड़मेरNov 05, 2024 / 10:35 pm

Mahendra Trivedi

नवो बाड़मेर अभियान में बाड़मेर शहर में सफाई करवाने के साथ निगरानी भी रखी जा रही है। कचरा फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटते हुए जुर्माना वसूल किया जा रहा है। प्रशासन की अलग-अलग टीमें लगातार पूरे शहर में कार्रवाई को अंजाम दे रही है। अभियान के तहत प्रशासनिक अधिकारियों ने मंगलवार सुबह सब्जी मंडी, स्टेशन रोड, भीतरी क्षेत्र के बाजार समेत विभिन्न स्थानों पर कचरा फैलाने एवं वाहनों को नो पार्किंग एरिया में खड़े करने पर 19 चालान काटे गए। साथ ही संबंधित व्यक्तियों से 1900 रुपए जुर्माना वसूला गया। यह कार्रवाई टीमें लगातार जारी रखेंगी।

कॉम्पेक्टर मशीन के साथ खुद उपस्थित रहेंगे आयुक्त

कलक्टर ने शहर में डंपिंग प्वाइंट से कचरा उठाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। दीपावली के बाद कुछ स्थानों से कचरा नहीं उठाया गया है, जिसका निस्तारण तत्काल होना आवश्यक है। इसके लिए नगर परिषद् कॉम्पेक्टर मशीन के माध्यम से निर्धारित स्थानों से कचरा उठाकर कचरा निस्तारण स्थल पर ले जाने के लिए विशेष अभियान चलाएगा। इसके लिए जिला कलक्टर ने आयुक्त श्रवणसिंह राजावत और नगरपरिषद के अधिशाषी अभियंता को कॉम्पेक्टर मशीन के साथ स्वयं मौजूद रहने के लिए निर्देशित किया है।

अधिकारी वार्ड और गलियों से हटवा रहे कचरा

कलक्टर की ओर से नवंबर माह में सफाई कार्य की मॉनिटरिंग और पर्यवेक्षण के लिए 66 अधिकारी नियोजित किए हैं। इसके साथ ही 15 अधिकारियों की टीम को बाड़मेर शहर में स्वच्छता सुनिश्चित करने एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए शहर के मुख्य बाजारों में चालान की कार्यवाही करने के लिए लगाया गया है। दोनों टीमों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर एकत्रित कचरे को जेसीबी, ट्रैक्टर एवं सफाई कर्मचारियों की मदद से हटवा रही। अभियान के तहत मंगलवार को नगर विकास न्यास के सचिव श्रवणसिंह राजावात ने वार्ड 53, 54 एवं 55 में, बाड़मेर उपखंड अधिकारी वीरमाराम ने वार्ड 3, 4 एवं 5 में, जिला कोषाधिकारी अधिकारी जसराज चौहान ने वार्ड 40, जिला रसद अधिकारी कंवराराम ने प्रतापजी की प्रोल रोड, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. आर.बी. सिंह ने वार्ड 35, रितेश रंजन ने वार्ड 15, 16 एवं 17, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विनयमोहन खत्री ने वार्ड 32, स्टेशन रोड, सब्जी मंडी, रेलवे स्टेशन, जिला आयोजना अधिकारी नखताराम ने वार्ड 45 एवं 47 आफिसर्स कॉलोनी, एसीपी कमलेश राठौड़ 37, 38, 39, बाड़मेर तहसीलदार हुकमीचंद, सूचना एवं जन संपर्क विभाग के उप निदेशक प्रमोद वैष्णव समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों ने सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए संबंधित वार्डों में एकत्रित कचरे को हटवाया।

स्टेशन रोड बाजार में विशेष व्यवस्था

बाड़मेर के स्टेशन रोड स्थित बाजार में कचरा संग्रहण के लिए नगर परिषद की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है। यहां प्रतिदिन सुबह एवं शाम के समय कचरा एकत्रित किया जा रहा है। दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठान के आगे कचरा पात्र रखने एवं कचरा इधर-उधर नहीं फैंकने का अनुरोध किया जा रहा है। व्यवस्था में स्थानीय दुकानदारों भी सहयोग करते है। नगर परिषद ने आमजन से सफाई अभियान में सक्रिय भागीदारी तथा नो-पार्किंग एरिया में वाहन खड़े नहीं करने का आग्रह किया है।

Hindi News / Barmer / बाड़मेर में सडक़ पर कचरा फैलाने और फैंकने पर जुर्माना, नो-पार्किंग एरिया के वाहनों का काटा चालान

ट्रेंडिंग वीडियो