इससे पहले पंकज की पत्नी मुकुल चौधरी (Mukul Pankaj Choudhary) ने भी दिसम्बर 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ने का एलान भी कर दिया था। हालांकि बाद में वो इससे पीछे हट गईं। मुकुल चौधरी पंकज की दूसरी पत्नी हैं।
मीडिया से मुखातिब हुए पूर्व IPS पंकज चौधरी ने कहा कि मैंने आज तक न जाति, न धर्म, न क्षेत्र बल्कि देश को सर्वोपरि मानते हुए ही हर काम किया है। इसी भावना और उद्देश्य के साथ राजनीति में प्रवेश कर रहा हूं।
पूर्व आईपीएस ने कहा कि बाड़मेर-जैसलमेर क्षेत्र की जनता ने पहले भी असीम प्यार दिया है और आगे भी यही प्यार मिलता रहेगा इसी आशा के साथ वो राजनीति में क़दम रख रहे हैं, ताकि एक लोकसेवक, समाज सेवक, जन सेवक और राष्ट्र सेवक के रूप में क्षेत्र के लोगों की सच्ची नियत व निष्ठा के साथ सेवा कर सकूं।
दरअसल, पंकज चौधरी ने कुछ दिन पहले ही लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर ऐलान कर दिया था, लेकिन किस सीट से चुनाव में उतरेंगें इस बारे में खुलासा नहीं किया था। उनके बाड़मेर-जैसलमेर के अलावा जालोर-सिरोही, जोधपुर, पाली, नागौर, बीकानेर या गंगानगर-हनुमानगढ़ में से किसी एक स्थान से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जाने लगे थे।
इस बीच चौधरी ने आईपीएस पद से बर्खास्तगी को लेकर कहा कि बर्खास्तगी के खिलाफ कोर्ट में याचिका लगाई हुई है, जहां मामला विचाराधीन है, इसलिए इस बारे में अभी वो कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। उन्हें कोर्ट पर पूरा विश्वास है।
चौधरी ने पिछले दिनों एक प्रेस नोट जारी किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि वे प्रत्येक माह एक भ्रष्ट अयोग्य आईएएस और आईपीएस को तथ्यों व साक्ष्यों के आधार पर एक्सपोज करने और शीघ्र कार्रवाई के लिए संबंधित संस्थाओं के खिलाफ दबाव बनाएंगे। गरीब, पीडि़त और असहाय की पीड़ा पर त्वरित कार्य करना, पुलिस की गलत कार्य प्रणाली पर नियंत्रण, भ्रष्ट व अयोग्य पुलिस कर्मियों पर प्रहार और योग्य व ईमानदार पुलिसकर्मियों को सरंक्षण देने के लिए एक प्लेटफार्म तैयार करेंगे।
राजस्थान काडर के 2009 बैच के आईपीएस अफ़सर पंकज चौधरी को केंद्र सरकार ने हाल ही में सेवा से बर्खास्त किया है। उनपर बूंदी में पुलिस अधीक्षक रहते हुए सेवा नियमों के उल्लंघन और पहली पत्नी से तलाक़ लिए बग़ैर दूसरी महिला से शादी करने समेत कई आरोप और शिकायतें थी।
ये है पहली शादी को लेकर विवाद
आरोप है कि पंकज चौधरी ने पहली पत्नी से तलाक लिए बिना ही दूसरी शादी कर ली थी। पहली पत्नी ने राज्य महिला आयोग में शिकायत भी की थी। हालांकि पंकज चौधरी का कहना है कि उन्होंने दूसरी शादी नहीं की है और आरोप बेबुनियाद है। पहली शादी के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में मामला चल रहा है।