scriptराजस्थान के इस जिले में अगले 7 दिन पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, दिन में भी ठिठुरते दिखे लोग | severe cold in barmer district of Rajasthan for the next 7 days rajasthan weather | Patrika News
बाड़मेर

राजस्थान के इस जिले में अगले 7 दिन पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, दिन में भी ठिठुरते दिखे लोग

बाड़मेर में गत तीन दिनों से दिन और रात में भारी सर्दी का असर है और तापमान में कमी दर्ज की जा रही है।

बाड़मेरJan 08, 2025 / 09:50 am

Lokendra Sainger

barmer weather news

फाइल फोटो

Barmer News: पहाड़ों पर जमकर हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी क्षेत्रों में शुरू हो गया है और पूरा थार कड़ाके की सर्दी की चपेट में है। गत तीन दिनों से दिन और रात में भारी सर्दी का असर है और तापमान में कमी दर्ज की जा रही है। बाड़मेर में बीती रात चली शीतलहर से मंगलवार को न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री से अधिक की कमी के साथ 8.4 डिग्री दर्ज किया गया।
बाड़मेर में सर्दी पूरे जोरों पर चल रही है। रात के साथ दिन में भी लोग ठिठुरते दिखे। लबादे भी सर्दी को रोक नहीं पा रहे है। तेज हवा कहर बनी हुई है। सर्दी से अभी राहत की कोई उम्मीद नहीं है। आगामी दिनों में कोहरा और मावठ की संभावना भी जताई गई है। ऐसे में जनवरी में रेकार्ड सर्दी पड़ेगी।

9 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से शीतलहर

बाड़मेर में मंगलवार को दिन में 9 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से शीतलहर का प्रकोप रहा। लोग तेज हवा से बचाव करते रहे। वहीं, आसमान साफ रहने से दिन में धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में अब पड़ेगी कंपकंपाती ठंड, इन जिलों में होगी बारिश! प्रशासन ने कर दी स्कूलों की छुट्टी

जनवरी में पहली बार 10 डिग्री के नीचे पारा

नया साल शुरू होने के बाद पहली बार 7 जनवरी को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे आया और 8.4 डिग्री रेकार्ड किया गया। जबकि 1 जनवरी को 10.2 व 5 जनवरी को 13.4 डिग्री तक चढ़ गया। इसके बाद चली शीतलहर से रात का पारा करीब 5 डिग्री से अधिक की गिरावट के साथ 8.4 पर पहुंचा है।

Hindi News / Barmer / राजस्थान के इस जिले में अगले 7 दिन पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, दिन में भी ठिठुरते दिखे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो