साथ ही उन्होंने स्थानीय आरपीएफ अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फीड बैक लिया। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ कि रेलवे डीआरएम अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आए थे, या सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने।
डीआरएम ने सुरक्षा व्यवस्था के सवाल पर कहा कि अब रेलवे स्टेशन पर जल्द सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने रेलवे स्टेशन, कार्मिक क्वार्टर, आरपीएफ, जीआरपी थाने का निरीक्षण किया। इधर, स्टेशन के सामने एलएमजी तैनात
बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। यहां स्टेशन के सामने अहिंसा सर्किल पर पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा के लिहाज से लाइट मोटर गन (एलएमजी) जाप्ता तैनात किया है। यह जाप्ता कड़े सुरक्षा बंदोबस्त करने के लिए लगाया जाता है। वहीं स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी के साथ ही खुफिया विभाग की टीमें आने-जाने वाले शख्स पर नजर रखे हुए है।
स्टेशन की आतंरिक व बाहरी सुरक्षा चाक- चौबंद कर दी गई। पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एलएमजी जाप्ता तैनात किया है।