scriptबाड़मेर कलक्टर टीना डाबी ने डॉक्टर्स से कहा… ड्यूटी टाइम में केवल अस्पताल में देखने होंगे मरीज | Collector Tina Dabi along with administrative officials inspected private hospitals in Nehru Nagar and other places. During this, Pediatrician Dr. Mahendra Chaudhary was found providing services at his residence and Dr. Ramesh Kataria was found providing services at a private clinic. The Superintendent of the District Hospital was directed to conduct an inquiry against them. The District Collector inspected various private hospitals and government hospitals during this period. | Patrika News
बाड़मेर

बाड़मेर कलक्टर टीना डाबी ने डॉक्टर्स से कहा… ड्यूटी टाइम में केवल अस्पताल में देखने होंगे मरीज

दो चिकित्सकों के निजी क्लिनिक में सेवाएं देते पाए जाने पर उनके खिलाफ जांच के निर्देश

बाड़मेरSep 27, 2024 / 11:37 am

Mahendra Trivedi

collector tina dabi inspection of govt hospital barmer
जिला कलक्टर ने बाड़मेर जिला अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों के ड्यूटी समय में निजी क्लिनिकों में सेवाएं देने संबंधित शिकायतें मिलने के उपरांत गुरुवार को निजी अस्पतालों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान दो चिकित्सकों के निजी क्लिनिक में सेवाएं देते पाए जाने पर उनके खिलाफ जांच के निर्देश दिए गए है।

डॉ. महेन्द्र आवास एवं डॉ. रमेश निजी क्लिनिक में सेवाएं देते पाए

कलक्टर टीना डाबी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नेहरू नगर एवं अन्य स्थानों पर निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया। इस दौरान शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. महेन्द्र चौधरी अपने आवास एवं डॉ. रमेश कटारिया निजी क्लिनिक में सेवाएं देते हुए पाए गए। इनके खिलाफ जांच के लिए जिला अस्पताल के अधीक्षक को निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने इस दौरान विभिन्न निजी चिकित्सालयों एवं राजकीय अस्पताल का निरीक्षण किया।

हस्ताक्षर के कॉलम खाली मिले

राजकीय अस्पताल के उपस्थिति रजिस्टर में कई चिकित्सकों के हस्ताक्षर कॉलम खाली पाए गए। इसको गंभीरता से लेते हुए जांच रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि ड्यूटी समय में निजी क्लिनिकों में सेवाएं देते पाए जाने पर चिकित्सकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Barmer / बाड़मेर कलक्टर टीना डाबी ने डॉक्टर्स से कहा… ड्यूटी टाइम में केवल अस्पताल में देखने होंगे मरीज

ट्रेंडिंग वीडियो