script‘शीतलहर’ से ठिठुर रहा थार, उत्तरी हवाएं बर्फीली | 'Cold wave' has made Thar shiver, northern winds are icy | Patrika News
बाड़मेर

‘शीतलहर’ से ठिठुर रहा थार, उत्तरी हवाएं बर्फीली

बर्फीली हवा 24 घंटे चलने से तापमान में भी कमी आ रही है। बाड़मेर में मंगलवार को दिन में सर्द हवा ने पारे के तेवर नरम कर दिए, अधिकतम तापमान करीब 2 डिग्री की कमी के साथ 27.0 डिग्री दर्ज किया गया

बाड़मेरDec 17, 2024 / 08:25 pm

Mahendra Trivedi

थार में कड़ाके की सर्दी पडऩे लगी है। पिछले 7-8 दिनों से सर्दी के तेवर लगातार तेज हो रहे हैं। बर्फीली हवा 24 घंटे चलने से तापमान में भी कमी आ रही है। बाड़मेर में मंगलवार को दिन में सर्द हवा ने पारे के तेवर नरम कर दिए, अधिकतम तापमान करीब 2 डिग्री की कमी के साथ 27.0 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं रात पारे में मामूली बढ़ोतरी के साथ 11.8 डिग्री रेकार्ड हुआ।

मौसम में सर्दी घुल चुकी

बाड़मेर में उत्तरी हवाओं के कारण रेकार्ड सर्दी पड़ रही है। हालांकि इस बार कोहरा अब तक नहीं आया है। लेकिन सर्दी में कोई राहत नहीं है। सुबह-सुबह हल्की धुंध आसमान में दिखती है। लेकिन सूर्योदय के साथ ही यह छंट जाती है। मौसम में सर्दी पूरी तरह से घुल चुकी है। ठिठुरन बढ़ती जा रही है। बाड़मेर में मंगलवार को हवा का रुख उत्तरी रहा। इसके चलते दिन के पारे में कमी आई। वहीं रात के समय कुछ देर के लिए पूर्वी होने से पारे में करीब एक डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई।

ठिठुरा रहा है दिसम्बर

इस बार दिसम्बर में सर्दी ठिठुरा रही है। पिछली बार दिसम्बर के आखिरी सप्ताह में दिन का तापमान 30 डिग्री तक दर्ज हुआ था। जबकि इस साल 13 दिसम्बर को अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री दर्ज हुआ है। पिछले सात दिनों से औसत तापमान 25-26 डिग्री के बीच बना हुआ है।

रात ही नहीं दिन भी कोल्ड

बाड़मेर में रात का तापमान गत सात दिनों से 10-11 डिग्री के बीच बना हुआ है। इस दौरान एक बार 9 डिग्री तक नीचे भी गया। इसके चलते सीजन की सबसे सर्द रात रही। वहीं दिन भी सर्द हो रहे हैं। अधिकतम तापमान सामान्य से कम रेकार्ड हो रहा है। इसके कारण 13 दिसम्बर सीजन का कोल्ड-डे दर्ज हुआ।

Hindi News / Barmer / ‘शीतलहर’ से ठिठुर रहा थार, उत्तरी हवाएं बर्फीली

ट्रेंडिंग वीडियो