जानकारी के अनुसार जयपुर के बिल्डर सुशील पारीक जालोर से सिवाना होते हुए बालोतरा की तरफ आ रहे थे। इस दौरान सिवाना से करीब दो किलोमीटर दूरी पर पीछे से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। इस पर उन्होंने वाहन को रोका तो कार में से नकाबपोश युवक उतरे। उन्होंने हवा में फायर कर गाड़ी का फाटक खुलवाया। चालक अरुण शर्मा पुत्र दामोदरदास शर्मा के पैर में गाली मार कर उसे गाड़ी से बाहर फेंक दिया व उसका मोबाइल फोन ले लिया। इसके बाद सुशील पारीक के साथ धक्का-मुक्की कर बदमाश गाड़ी लेकर फरार हो गए। दोनों राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचे। यहां पर चिकित्सकों ने घायल चालक का उपचार कर बालोतरा रैफर किया।
अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज लूट की सूचना पर सिवाना थानाधिकारी दाउद खां ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरों में फुटेज देखे, लेकिन बदमाशों पकड़ में नहीं आ सके। घटना के संबंध में सुशील पारीक ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज करवाया।
जालोर से कर रहे थे पीछा- पुलिस को मोकलसर कस्बे में बिल्डर की गाड़ी के पीछे कार नजर आई। ऐसे में पुलिस का मानना है कि बदमाश बिल्डर को लूटने के लिए जालोर से पीछा कर रहे थे। यहां पर सिवाना से निकलने के बाद उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। ( प्रतीकात्मक तस्वीर )
निकाय चुनाव को लेकर एक्टिव मोड पर भाजपा, पदाधिकारियों को बांटी चुनाव की जिम्मेदारी राजस्थान पुलिस में फिर हुआ फेरबदल, 22 आरपीएस के तबादले घर में फंदे से झूलकर सरपंच ने की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम