पुलिस ने बताया कि उप तहसील भिंयाड़ में एक ढाणी निवासी युवक ने पुलिस को बताया कि उसने दलाल के माध्यम से लाई गई युवती से शादी की। शादी के चार दिन बाद उसने युवक साथ नहीं रहने की बात कही और घर से निकल गई। पुलिस ने युवक के बताए मोबाइल नम्बर से युवती से सम्पर्क किया। युवती ने वहां रहने से मना करने के साथ ही जान को खतरा बताया। पुलिस ने युवती को जिला मुख्यालय स्थित सखी केंद्र भेज कर उसके परिजनों को सूचना दी।
पहले से थी शादीशुदा
मामले में बताया जा रहा है युवती पहले से शादीशुदा थी। पहले पति से अनबन होने से अलग हो गई थी। उसके बाद दलाल के माध्यम से भिंयाड़ पहुंची थी। यहां पर राशि नहीं मिलने पर निकलने के पहले पूर्व पति को लोकेशन भेजी। पुलिस को दूसरे व्यक्ति ने भी शादी संबंधित दस्तावेज नहीं बताए।