scriptजयपुर से जब जोधपुर पहुंचती है वैक्सीन, बाड़मेर में लग जाती है कतारें | barmer vacccination | Patrika News
बाड़मेर

जयपुर से जब जोधपुर पहुंचती है वैक्सीन, बाड़मेर में लग जाती है कतारें

-वैक्सीन सेंटर्स पर टीकाकरण का समय निर्धारित नहीं-सुबह 9 बजे से लग जाती है कतारें, वैक्सीन पहुंच रही दोपहर बाद-पहले सुबह 9 बजे लगती थी, इसलिए लोग उसी समय पहुंच रहे-पिछले कुछ समय से दोपहर बाद बाड़मेर पहुंच रही है डोज

बाड़मेरJul 26, 2021 / 09:18 pm

Mahendra Trivedi

जयपुर से जब जोधपुर पहुंचती है वैक्सीन, बाड़मेर में लग जाती है कतारें

जयपुर से जब जोधपुर पहुंचती है वैक्सीन, बाड़मेर में लग जाती है कतारें

बाड़मेर. बाड़मेर में कोविड टीकाकरण की स्थिति यह है कि यहां पर सेंटर्स के ताले खुलने से पहले ही लोगों की कतारें लग रही है। यहां पर अब वैक्सीन का इंतजार लोगों के लिए भारी पड़ रहा है। बाड़मेर के लिए आने वाली वैक्सीन की डोज रविवार सुबह 8.30 तक तो जोधपुर पहुंची थी, वहीं यहां बाड़मेर शहर के सेंटर्स पर लोगों की सुबह 9 बजे ही कतारें लग जाती है। वैक्सीन के लिए लोगों को करीब 4 घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है। यह एक-दो बार पिछले कुछ समय से लगातार हो रहा है।
कोविड टीके की खेत जितनी आ रही है, उतनी ही पूरी उसी दिन उपयोग की जा रही है। इसके कारण सेंटर्स पर लम्बी कतारें लग रही है। जबकि पहले टीकाकरण प्रतिदिन हो रहा था, लेकिन अब जिस दिन डोज बाड़मेर पहुंचती है, उसी दिन अधिकांश का टीकाकरण किया जा रहा है।
जोधपुर से बाड़मेर तक आते-आते लग जाते है 4 घंटे
वैक्सीन की खेप रविवार सुबह 8.30 जोधपुर पहुंची। वहां से वाहन से कार्मिक डोज लेकर रवाना हुआ और कल्याणपुर, बालोतरा में सप्लाई दी। इसके बाद रास्ते में बायतु आदि में वैक्सीन की डोज देने के बाद पूरे चार घंटे बाद वाहन बाड़मेर पहुंचा। इसके चलते दोपहर करीब 1 बजे यहां सेंटर्स तक डोज पहुंची।
टीकाकरण का समय निर्धारित नहीं
टीकाकरण का समय निर्धारित नहीं होने के कारण लोगों को लम्बा इंतजार करना पड़ राह है। वहीं बहुत अधिक लोगों के एकत्रित होने से अव्यवस्था बढ़ रही है। जबकि पूर्व में समय 9 बजे निर्धारित था। लेकिन अब विभाग की ओर से टीका कितने बजे लगना शुरू होगा, इसकी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। इसके कारण लोग पहले 9 बजे का समय था, उसी के अनुसार सेटर्स पर पहुंच रहे हैं।
भारी गर्मी में इंतजार करना पड़ रहा भारी
भारी उमस और गर्मी के बीच खड़े रहकर लोगों के लिए चार घंटे तक कतारों में इंतजार करना भारी पड़ रहा है। कई स्थानों पर तो बैठने की जगह है। लेकिन गांधी चौक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आगे धूल-मिट्टी है, ऐसे में यहां पर लोगों को चार घंटे तक लाइन में खड़ा रहना मजबूरी बनी हुई है।
सुबह 8.30 बजे जोधपुर पहुंची थी वैक्सीन
बाड़मेर की वैक्सीन डोज रविवार सुबह 8.30 बजे जोधपुर पहुंची। बाड़मेर आते-आते करीब 12.30 तो बज ही जाएंगे। इसके बाद ही सेंटर्स पर वैक्सीनेशन शुरू होगा।
डॉ. प्रीत मोहिन्दरसिंह, आरसीएचओ बाड़मेर

Hindi News / Barmer / जयपुर से जब जोधपुर पहुंचती है वैक्सीन, बाड़मेर में लग जाती है कतारें

ट्रेंडिंग वीडियो