scriptBarmer News: मलेरिया-डेंगू के कहर के बीच में लापरवाही, गैरहाजिर मिले कर्मचारी, संयुक्त निदेशक ने थमाए नोटिस | Barmer News: Employees found absent in Barmer, Joint Director served notice | Patrika News
बाड़मेर

Barmer News: मलेरिया-डेंगू के कहर के बीच में लापरवाही, गैरहाजिर मिले कर्मचारी, संयुक्त निदेशक ने थमाए नोटिस

Barmer News: संयुक्त निदेशक ने शनि मंदिर गेहू रोड पर मलेरिया पीवी केस पीड़ित के घर जाकर जानकारी ली तथा आवश्यक सलाह दी। उन्होंने पीएचसी सनावड़ा का निरीक्षण किया। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी अनुपस्थित पाए गए।

बाड़मेरSep 28, 2024 / 09:45 am

Rakesh Mishra

Barmer News: बाड़मेर जिले में मौसमी बीमारियों पर प्रभावी रोकथाम के लिए लगातार आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और एंटीलार्वा गतिविधियां व जागरूकता कार्यक्रम जारी है। मौसमी बीमारियों के नियंत्रण के लिए सर्वे टीमों सहित जिला कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। वहीं खण्डस्तर से उपस्वास्थ्य केंद्र स्तर तक की जा रही गतिविधियों के सत्यापन के लिए टीमें लगाई गई हैं।
संयुक्त निदेशक ने शनि मंदिर गेहू रोड पर मलेरिया पीवी केस पीड़ित के घर जाकर जानकारी ली तथा आवश्यक सलाह दी। उन्होंने पीएचसी सनावड़ा का निरीक्षण किया। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी अनुपस्थित पाए गए। बीसीएमओ को चिकित्सा अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। पीएचसी लोहारवा स्टाफ उपस्थित नहीं मिला, जो समय से पूर्व ही निकल गए। बाड़मेर के उप जिला अस्पताल धोरीमन्ना के निरीक्षण में ओपीडी में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त चिकित्सक लगाने के निर्देश दिए। अतिरिक्त डीडीसी खोलने के निर्देश पीएमओ को दिए। पार्किंग व्यवस्था को सुचारू करने को पाबंद किया।

अधिक रोगी वाले इलाकों पर नजर रखें

संयुक्त निदेशक चिकित्सा एव स्वास्थ्य सेवाएं जोन जोधपुर डॉ. कमलेश चौधरी ने स्वास्थ्य भवन में अधिकारियों एव कार्मिकों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक मौसमी बीमारियों का प्रकोप नहीं है, लेकिन डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया, स्क्रब टायफस आदि की आशंका के चलते विभागीय टीमें लगातार आवश्यक गतिविधियां का आयोजन करें। वहीं अधिक रोगियों वाले क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। मलेरिया, डेंगू आदि के पॉजीटिव रोगी पाए जाने पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Hindi News / Barmer / Barmer News: मलेरिया-डेंगू के कहर के बीच में लापरवाही, गैरहाजिर मिले कर्मचारी, संयुक्त निदेशक ने थमाए नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो