scriptRajasthan Politics: एक साथ नजर आए राजस्थान के तीन चर्चित नेता, यह संयोग या सियासी मुलाकात? जानिए | Barmer MP Ummedram Benawal, Banswara MP Rajkumar Roat and Shiv MLA Ravindra Singh Bhati were seen together, Know why | Patrika News
बाड़मेर

Rajasthan Politics: एक साथ नजर आए राजस्थान के तीन चर्चित नेता, यह संयोग या सियासी मुलाकात? जानिए

Rajasthan News: बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल (MP Ummedaram Beniwal), बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत (MP Rajkumar Roat) और शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी (MLA Ravindra Singh Bhati) एक साथ नजर आने की तस्वीरें वायरल है।

बाड़मेरSep 01, 2024 / 08:34 pm

Suman Saurabh

Barmer MP Ummedram Benawal, Banswara MP Rajkumar Roat and Shiv MLA Ravindra Singh Bhati were seen together, Know why

रोड शो के दौरान एक साथ उम्मेदाराम बेनीवाल, राजकुमार रोत और रविंद्र सिंह भाटी

बाड़मेर। राजस्थान के तीन चर्चित नेताओं की एक साथ आने की तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, रविवार को बाड़मेर जिले के रामसर में विश्व आदिवासी अधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत और शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी एक साथ नजर आए। इससे पहले, तीनों नेता एक ही गाड़ी पर बैठकर कार्यक्रम स्थल तक भी पहुंचे। साथ में सैकड़ों की संख्या में समर्थकों का हुजूम उनके काफिले के साथ रहा। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर आने के बाद चर्चा का विषय बन गई।

क्यों हो रही चर्चा?

दरअसल, तस्वीर में नजर आ रहे तीनों नेता लोकसभा 2024 में सियासी मैदान में थे। इनमें उम्मेदाराम बेनीवाल और रविंद्र सिंह भाटी एक-दूसरे के आमने-सामने चुनावी मैदान में रहे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच सियासी बयानबाजी भी जमकर हुई। कई मौकों पर दोनों के समर्थकों के आमने-सामने होने की घटनाएं भी सामने आई थी। चुनाव के दौरान दोनों नेताओं के बीच कड़ा मुकाबला देखा गया था। लेकिन अंत में बाजी कांग्रेस नेता उम्मेदाराम बेनीवाल ने मारी और सांसद चुने गए। रविंद्र सिंह भाटी को हार का सामना करना पड़ा।
वहीं बांसवाडा़ से सांसद बने राजकुमार रोत भी दोनों नेताओं के साथ दिखे। ऐसे में तीनों नेताओं के साथ नजर आने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। एक यूजर्स ने लिखा है कि बहुत ही कम समय में एकता को मजबूत किया। हमें फक्र होता हैं आप सभी युवा नेताओं पर। एक अन्य यूजर्स ने लिखा- भाईचारा देखकर बहुत अच्छा लगा। राजनीति में ऐसी तस्वीरें आना जरूरी है।

क्या एक साथ नजर आने के सियासी मायने या केवल संयोग?

गौरतलब है कि यह माना जा रहा है कि यह केवल एक संयोग था जब तीनों नेता एक साथ नजर आए। क्योंकि, जिस कार्यक्रम में तीनों नेता शामिल हुए। वह बाड़मेर जिले के रामसर में विश्व आदिवासी अधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम था। ऐसे में आयोजनकर्ताओं ने बाड़मेर के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल व स्थानीय विधायक रविद्र सिंह भाटी तथा आदिवासी समाज से जुड़े राजकुमार रोत को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया।

Hindi News / Barmer / Rajasthan Politics: एक साथ नजर आए राजस्थान के तीन चर्चित नेता, यह संयोग या सियासी मुलाकात? जानिए

ट्रेंडिंग वीडियो