बाड़मेर

राजस्थान की सबसे बड़ी हॉट सीट पर रिकॉर्ड बनाने से चूके रविंद्र सिंह भाटी, हार और जीत को लेकर आया बड़ा अपडेट

Barmer-Jaisalmer loksabha result 2024: बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर परिणाम का इंतजार समाप्त हो गया है। इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल ने जीत प्राप्त की है। जानिए हार-जीत का अंतर…

बाड़मेरJun 04, 2024 / 04:50 pm

Akshita Deora

Barmer-Jaisalmer Lok Sabha Seat: राजस्थान की हॉट सीट बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल ने 90 हजार ज्यादा वोटों से जीत दर्ज कर ली है। वहीं में निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह और केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी की रिकॉर्ड मतों से हरा दिया है। इस बार निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी रिकॉर्ड बनाने से चूक गए है। बता दें कि इससे पहले भाटी लगातार निर्दलीय चुनाव जीत रहे थे। निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने चुनाव मैदान में उतर मुकाबले को रोचक बना दिया। इस सीट से कांग्रेस के उम्मेदाराम चौधरी, बीजेपी के कैलाश चौधरी और शिव विधायक रविंद्र सिंह के बीच कड़ा मुकाबला रहा।
यहां 26 अप्रेल को मतदान हुआ था और कुल 74.25 प्रतिशत मतदान हुआ था। बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र में कुल 18.5 लाख वोटर्स हैं। जिनमें करीब 2.5 लाख मुस्लिम मतदाता हैं। 4 लाख मतदाता अनुसूचित जाति के हैं। 5 लाख के करीब अन्य जातियों के मतदाता हैं।

क्यों खास है बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट?

बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी चुनाव मैदान है। जिन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत छात्र राजनीति से की। भाटी ने पहला (छात्रसंघ) चुनाव निर्दलीय लड़ा। जिसके बाद उन्होंने बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा। इन दोनों चुनावों में भाटी विजयी रहे। इस बार भी लोकसभा चुनाव में विधायक भाटी ने निर्दलीय दम भरा। जबकि यहां से वर्तमान सांसद केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी है। इस सीट से भाजपा दो बार चुनाव जीतती आ रही है।

बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से 2024 के उम्मीदवार

कैलाश चौधरी, भाजपा
उम्मेदाराम बेनीवाल- कांग्रेस
लीला राम- बीएसपी
प्रभु राम- ASPKR
प्रतपा राम- निर्दलीय
रामा राम- निर्दलीय
रविंद्र सिंह भाटी- निर्दलीय
ताराराम मेहना- निर्दलीय
पोपट लाल- निर्दलीय
देवीलाल जैन- निर्दलीय
हनीफ- निर्दलीय

यह भी पढ़ें

Karauli-Dholpur Lok Sabha Election Result 2024 देखें

बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से 2019 और 2014 में कौन जीता

साल 2019 का लोकसभा चुनाव : भाजपा की कैलाश चौधरी को 846526 और कांग्रेस के मानवेंद्र सिंह को 522718 वोट मिले थे।
साल 2014 का लोकसभा चुनाव : बीजेपी के कर्नल सोनाराम चौधरी को 488747 और निर्दलीय चुनाव लड़े जसवंत सिंह को 401286 वोट मिले थे।

List of mp’s From Barmer-Jaisalmer Lok Sabha Constituency: बाड़मेर-जैसलमेर में अब तक ये बने सांसद

साल———नाम व पार्टी

1952: भवानी सिंह, निर्दलीय
1957: रघुनाथ सिंह, निर्दलीय
1962: तन सिंह, रामराज्य परिषद
1967: अमृत नाहटा, कांग्रेस
1971: अमृत नाहटा, कांग्रेस
1977: तन सिंह, जनता पार्टी
1980: वृद्धिचंद जैन, कांग्रेस
1984: वृद्धिचंद जैन, कांग्रेस
1989 कल्याणसिंह कालवी, जनता दल
1991: रामनिवास मिर्धा, कांग्रेस
1996: कर्नल सोनाराम चौधरी, कांग्रेस
1998: कर्नल सोनाराम चौधरी, कांग्रेस
1999: कर्नल सोनाराम चौधरी, कांग्रेस
2004: मानवेंद्र सिंह, भाजपा
2009: हरीश चौधरी, कांग्रेस
2014: कर्नल सोनाराम चौधरी, भाजपा
2019: कैलाश चौधरी, भाजपा
यह भी पढ़ें

राजस्थान के ‘मिशन 25’ पर किसका कब्जा…? यहां सीटवार देखें उम्मीदवारों का रिजल्ट

Hindi News / Barmer / राजस्थान की सबसे बड़ी हॉट सीट पर रिकॉर्ड बनाने से चूके रविंद्र सिंह भाटी, हार और जीत को लेकर आया बड़ा अपडेट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.