scriptGood News: राजस्थान की ये 3 ग्राम पंचायत बनी नगरपालिका, मौजूदा सरपंच बने अध्यक्ष; जानें | barmer Gram Panchayats chohtan, gudamalani, dhorimanna of Rajasthan became NagarPalika | Patrika News
बाड़मेर

Good News: राजस्थान की ये 3 ग्राम पंचायत बनी नगरपालिका, मौजूदा सरपंच बने अध्यक्ष; जानें

राजस्थान के इस जिले को बड़ी खुशखबरी मिली है। 3 ग्राम पंचायतों को नगरपालिका बनाया गया है।

बाड़मेरNov 12, 2024 / 01:58 pm

Lokendra Sainger

बाड़मेर जिले की चौहटन, गुड़ामालानी और धोरीमन्ना तीन बड़ी ग्राम पंचायतों को नगरपालिका घोषित किया गया है। ग्राम पंचायत की सीमा को नगरपालिका की सीमा मानते हुए मौजूदा सरपंच को अध्यक्ष का दायित्व है एवं वार्ड पंच अब पार्षद बनाए गए है। 11 माह में इन नगरपालिकाओं का संचालन कैसे होगा और किस तरह से अब यह कार्य करेगी इसको लेकर खाका तैयार हो रहा है।
तीनों ग्राम पंचायतों का मौजूदा क्षेत्रफल ही नगरपालिका की क्षेत्रफल माना जाएगा। परिसीमन होने के बाद में ही फिर पूरे नगरपालिका क्षेत्र तैयार होगा। अभी इस पूरे क्षेत्र के विकास की जिमेदारी नगरपालिका की होगी। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं।

नगरपालिका

चौहटन

धोरीमन्ना

गुड़ामालानी

बाड़मेर जिला अब

नगर परिषद-01

नगरपालिका-03

नगर परिषद बाड़मेर

चौहटन, नगरपालिका

गुड़ामालानी, नगरपालिका

धोरीमन्ना, नगरपालिका

यह भी पढ़ें

राजस्थान के ये 2 जिले होंगे मालामाल, निकलेगा पेट्रोल और गैस भरमार; सरकार ने तेज की प्रक्रिया

2700 रुपए एक व्यक्ति पर खर्च होंगे

ग्राम पंचायत की वर्ष 2011 की जनगणना की आबादी को इस क्षेत्र में शामिल किया गया है। ऐसे में नगरपालिका नियम के अनुसार एक व्यक्ति पर 2700 रुपए मासिक विकास कार्य खर्च होने है। जिसमें मूलभूत सुविधाओं पर व्यय होंगे। स्टाफ की तनवाह इसके अलावा होगी। ऐसे में इससे सडक़,बिजली, पानी, सफाई और अन्य इंतजाम पर यह व्यय हो सकेगा।

आयुक्त होंगे तहसीलदार/ एसडीएम

अभी राजस्थान सरकार ने यहां प्रशासनिक बॉडी तय नहीं की है। ऐसे में क्षेत्र में कार्यरत तहसीलदार या एसडीएम को नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी का कार्यभार देकर इसको संचालित करने की संभावना है। नियमानुसार अधिनस्थ 04 एलडीसी, एक यूडीसी और चार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कार्य करेंगे। पंचायतीराज का वर्तमान का स्टाफ यथा ग्राम विकास अधिकारी और अन्य पंचायतीराज में चले जाएंगे।

1000 व्यक्ति पर 04 सफाईकर्मी

नगरपालिका नियम के अनुसार नगरपालिका क्षेत्र की सफाई के लिए 1000 व्यक्ति पर 04 सफाईकर्मियों को नियुक्त किया जाना है। ग्राम पंचायत में पूर्व में कार्य करने वाले सफाईकर्मी अभी यथावत रहेंगे। अन्य कर्मियों को संविदा या ठेके पर रखने के लिए प्रबंध राज्य सरकार की ओर से किया जा सकेगा।

संसाधन के वैकल्पिक इंतजाम कर सकते है

राज्य सरकार ने यहां नगरपालिका तो घोषित कर दी है लेकिन संसाधन अभी नहीं है। ऐसे में नगरपालिका वैकल्पिक व्यवस्था पर किराए पर संसाधन ले सकेगी, जिसका भुगतान नगरपालिका के बजट के माध्यम से होगा। इसमें ग्राम पंचायत की वर्तमान आय अब नगरपालिका की आय होगी। नगरीय विकास कर से लेकर अन्य कर भी होंगे, जिनसे आय हो सकती है। नगरपालिका स्वायत्त शासी संस्था है तो वह अपने हिसाब से भी कर तय कर सकती है।

प्रतिपक्ष का पता चलेगा अब

वार्ड पंच के चुनाव तक पार्टी नहीं होने से कांग्रेस और भाजपा के कितने पार्षद है यह पता नहीं चला है लेकिन अब जीते हुए वार्ड पंच में से कांग्रेस और भाजपा के अलग-अलग पार्षद होने पर वे अपनी जानकारी देंगे, इस पर पता चलेगा कि पक्ष और प्रतिपक्ष में कौन-कौन है?

Hindi News / Barmer / Good News: राजस्थान की ये 3 ग्राम पंचायत बनी नगरपालिका, मौजूदा सरपंच बने अध्यक्ष; जानें

ट्रेंडिंग वीडियो