बाड़मेर: जुलाई में हर दिन मिला एक कोविड पॉजिटिव
-31 दिनों में कुल 31 संक्रमित आए सामने-जुलाई माह में कोविड से कोई मौत नहीं
बाड़मेर: जुलाई में हर दिन मिला एक कोविड पॉजिटिव
बाड़मेर. संक्रमण का असर जुलाई महीने में काफी कम हो गया। फिर भी कुल 31 संक्रमित सामने आए है। औसत एक संक्रमित बाड़मेर जिले में रोजाना मिला। राहत की बात यह रही कि कोरोना से जुलाई में कोई मौत नहीं हुई है, चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट तो यही बता रही है।
जिले में कोविड संक्रमण में तेजी से कमी आई, लेकिन एक्टिव केस शुन्य अब तक नहीं हो पाए हैं। देखा जाए तो 1 जुलाई को एक्टिव केस के 29 थे, लेकिन इस महीने लगातार नए मामले सामने आने से 31 जुलाई को भी एक्टिव केस 7 रहे। इस महीने में इक्का-दुक्का केस आने से एक्टिव केस की स्थिति बनी रही। महीने के आखिरी दिन भी 287 नमूनों की जांच में एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है।
जिले में कुल 246 मौतें
बाड़मेर जिले में कोविड से चिकित्सा विभाग ने 246 मौतें बताई है। विभाग के बुलेटिन के अनुसार जुलाई में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई।
तीसरी लहर की आशंका बरकरार
कोविड महामारी की तीसरी लहर की आशंका को लेकर विशेषज्ञ चिंतित है। नए केस मिलने पर आशंका कुछ बढ़ती जा रही है। चिकित्सकों के अनुसार कुछ प्रदेशों में मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में सावधानी और गाइडलाइन की सख्ती के साथ पालन करना जरूरी है।
बाड़मेर में कोविड पर एक नजर
कुल नमूनों की जांच : 264335
पॉजिटिव केस : 15996
कुल डिस्चार्ज : 15743
एक्टिव केस : 07
कुल मौतें : 246
(आंकड़े 31 जुलाई तक…स्रोत चिकित्सा विभाग)
Hindi News / Barmer / बाड़मेर: जुलाई में हर दिन मिला एक कोविड पॉजिटिव