घायल मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है, एक मजदूर को जोधपुर रेफर किया गया है जबकि दो का इलाज बालोतरा हॉस्पिटल में चल रहा है। धमाके से फैक्ट्री का एक हिस्सा धराशायी हो गया। आसपास भीड़ उमड़ पड़ी। अन्य मजदूर हादसे की चपेट में आए सभी मजदूरों को निजी वाहन से बालोतरा के नाहटा हॉस्पिटल ले गए। जहां दो को मृत घोषित कर दिया गया।
बालोतरा थाना इंचार्ज के मुताबिक, दोपहर 1 बजे मजदूर कपड़ा फैक्ट्री में बॉयलर में प्रोसेस कर रहे थे। अचानक बॉयलर का तापमान बढ़ने से धमाका हुआ। पास काम कर रहे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अपनी जान गंवाने वालों में जवाहरलाल (21) और मेघाराम (52) बालोतरा निवासी बताए जा रहे हैं। घायल मजदूरों का नाम देवेंद्र (20), खेताराम (28), सवाई (23) है जिनका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी जैसे ही मिली, बालोतरा एसडीएम राजेश कुमार और थाना इंचार्ज ओम प्रकाश गोदारा घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल टीम इस मामले की जांच में जुटी है।