जज ने कहा ‘सजा ऐसी हो, जिससे जीवनभर चारदीवारी में रहकर आंसू बहाए’, जानिए पूरा मामला
बायतु थाने के हैड कांस्टेबल रमेशकुमार राव ने मामला दर्ज करवाया कि हिस्ट्रीशीटर मुन्ना उर्फ मोहनलाल एक होटल के पास शराब पार्टी कर रहा था, ऐसे में पुलिस टीम पर हिस्ट्रीशीटर समेत चनणाराम पुत्र गोरधराम जाट निवासी बायतु पंजी व चंद्रप्रकाश जाट निवासी माधासर ने हमला कर टीम की बाइक क्षतिग्रस्त कर दी। वहीं टीम पर हमला कर दिया।
अंजू की पाकिस्तान में निकाह की खबर से भड़के भिवाड़ी के लोग, 6 संगठनों ने सड़क पर जताया आक्रोश
इसी तरह चनणाराम पुत्र गोरधराम ने मामला दर्ज करवाया कि मंगलवार देर रात वह अपने दोस्तों के साथ जोधपुर रोड स्थित एक होटल पर खाना खा रहा था कि बायतु थाने के हैड कांस्टेबल रमेशकुमार राव समेत चार पांच अन्य कांस्टेबलों ने एक राय होकर उसके साथ मारपीट की,जिससे उसका कान कटकर अलग हो गया। घटना के बाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर मुन्ना उर्फ मोहनलाल को गिरफ्तार कर लिया। वहीं घायल चनणाराम को बायतु सीएचसी लाया गया, जहां से उसे बालोतरा रैफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों का क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू की।