बाड़मेर

लाल बाबा ने कई बार रेप किया, अबॉर्शन के लिए गोलियां भी खिलाई

दुष्कर्म के मामले में फरार 25 हजार के ईनामी अपराधी की गिरफ्तारी के बाद दूसरे दिन शुक्रवार को पोक्सो कोर्ट बालोतरा में पेश किया गया। जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया।

बाड़मेरDec 24, 2022 / 05:19 pm

Santosh Trivedi

बाड़मेर@पत्रिका. दुष्कर्म के मामले में फरार 25 हजार के ईनामी अपराधी की गिरफ्तारी के बाद दूसरे दिन शुक्रवार को पोक्सो कोर्ट बालोतरा में पेश किया गया। जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के अन्य सहयोगियों के बारे में भी पूछताछ कर तलाश की जाएगी। शनिवार को स्पेशल टीम उसे घटना स्थल पर ले जाकर तस्दीक करवाएगी। पुलिस आरोपी से मामले को लेकर कड़ी पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में दर्दनाक हादसा: कार को तीन बाइक की जबरदस्त भिड़ंत, 2 लोगों की मौत

उल्लेखनीय है कि आरोपी महिला पुलिस थाने का वांछित था। स्पेशल टीम ने वांछित ईनामी अपराधी लालबाबा निवासी बगीची आश्रम बेलागिरी पुलिस थाना अनादरा जिला सिरोही को जूनागढ़ गुजरात से गिरफ्तार किया था। अभियुक्त लालबाबा उर्फ देवनारायण उर्फ देवदास उर्फ चुन्नीलाल उर्फ बीरदेव पुत्र शंकरराम गुरु किशोरदास निवासी डागी वाडा पोस्ट डाल तहसील सलूम्बर पुलिस थाना सलूम्बर जिला उदयपुर की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी।


यह भी पढ़ें

सेक्स का झांसा देकर रात को शख्स को घर बुलाया, बैठकर बीयर पी और इसके बाद जो हुआ…

यह था प्रकरण
महिला थाने में 11 महीने पहले पीड़िता ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में बताया कि लालबाबा ने कई बार दुष्कर्म किया और गर्भवती नहीं हो इसके लिए अबार्शन के लिए गोलिया भी खिलाई थी। जब पीड़िता की शादी हो गई और गर्भवती नहीं होने पर चिकित्सकों ने जांच की तो खुलासा हुआ था। पीड़िता ने पति को आपबीती बताई, इसके बाद मामला महिला थाने में दर्ज हुआ था।

Hindi News / Barmer / लाल बाबा ने कई बार रेप किया, अबॉर्शन के लिए गोलियां भी खिलाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.