बाड़मेर मेडिकल कॉलेज: स्टूडेंट्स का एडमिशन और प्रोफेसर की भर्ती दोनों साथ-साथ
कॉलेज के लिए फैकल्टी जुटाना हो गया मुश्किलप्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर पदों के लिए फिर निकाली भर्ती39 पद खाली, कॉलेज में फैकल्टी जुटाने की कवायद
बाड़मेर मेडिकल कॉलेज: स्टूडेंट्स का एडमिशन और प्रोफेसर की भर्ती दोनों साथ-साथ
बाड़मेर. मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की कमी अभी तक भी पूरी नहीं हो पाई है। लगातार कोशिश के बावजूद यहां आने वाली फैकल्टी कुछ दिन रहने के बाद फिर चली जाती है। इसके चलते कॉलेज प्रबंधन के लिए समस्या खड़ी हो रही है। अब फिर से 39 पदों की भर्ती निकाली गई है। खाली पदों पर अर्जेंट टेम्परेरी बेसिस (यूटीबी) के माध्यम से लेना है। दूसरी तरफ 1 अगस्त से कॉलेज में कक्षाएं शुरू करनी है। ऐसे में फैकल्की की कमी से जूझते कॉलेज के लिए कक्षाओं का संचालन भी किसी चुनौती से कम नहीं है।
बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज के लिए फैकल्टी की व्यवस्था करना प्रारंभ से ही बड़ा मुश्किल काम रहा है। यहां आने के लिए कोई तैयार ही नहीं होता है। पूर्व में कई बार कॉलेज स्तर पर यूटीबी से भर्ती करने के प्रयास किए गए। कुछ पदों को भरा गया। लेकिन कुछ समय बाद ही फैकल्टी को अन्यत्र अवसर पर मिलने पर यहां से छोड़कर चले जाने का सिलसिला अब तक चल रहा है। ऐसे में पद फिर से खाली हो जाते हैं। सभी स्तर से प्रयास, फिर भी पद खालीकॉलेज का संचालन के लिए पूर्व में कॉलेज के लिए प्रोफेसर का स्थानांतरण भी किया गया था। लेकिन कुछ ने तो यहां ज्वाइन ही नहीं किया। जिन्होंने ज्वाइन किया कुछ दिनों बाद फिर से उन्होंने यहां से ट्रांसर्फर करवा लिया। कुछ इसी तरह की स्थिति मेडिकल कॉलेज जोधपुर से आने वाले शिक्षकों को लेकर रही। वहां से यहां भेजे गए प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर को इसलिए बुला लिया गया कि जोधपुर में कमी हो गई है। इसलिए बाड़मेर कॉलेज में फिर शिक्षकों की कमी हो गई, जो अब तक पूरी नहीं हो पाई है। सबसे बड़ी समस्या आएगी यहां परमेडिकल कॉलेज में 1 अगस्त से कक्षाएं शुरू होगी। इसमें सबसे बड़ी समस्या फैकल्टी को लेकर आएगी। कॉलेज में कक्षाओं की तैयारी चल रही है। अब तक 55 मेडिकल स्टूडेंट की प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। शेष खाली शीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया 26 जुलाई तक पूर्ण कर कक्षाएं शुरू कर दी जाएगी।
इन पदों पर निकाली भर्ती
प्रोफेसर 11
एसोसिएट प्रोफेसर 13
सहायक प्रोफेसर 11
सीनियर डेमोंस्ट्रेटर 02
सीनियर रेजिडेंट 02
Hindi News / Barmer / बाड़मेर मेडिकल कॉलेज: स्टूडेंट्स का एडमिशन और प्रोफेसर की भर्ती दोनों साथ-साथ