scriptचाय की होटल पर पैसे गिनना पड़ा भारी, व्यापारी से लूटे थे 32 लाख, पुलिस ने 1000 KM का सफर तय कर दबोचा | 5 accused arrested in the case of robbery of Rs 32 lakh from a businessman in Barmer | Patrika News
बाड़मेर

चाय की होटल पर पैसे गिनना पड़ा भारी, व्यापारी से लूटे थे 32 लाख, पुलिस ने 1000 KM का सफर तय कर दबोचा

Barmer Crime News: पुलिस ने बाड़मेर शहर में लगे करीब 300 सीसीटीवी के फुटेज खंगाले। साथ ही टीमों ने करीब एक हजार किमी से अधिक सफर तय कर आरोपियों की तलाश की।

बाड़मेरDec 30, 2024 / 12:23 pm

Rakesh Mishra

barmer loot news
बाड़मेर शहर के सुभाष चौक के पास सड़क मार्ग पर एक सप्ताह पहले हवाला कारोबारी के साथ हुई 32 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने पर्दाफाश कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को बापर्दा रखा गया है। शिनाख्तके बाद आरोपियों के नाम उजागर किए जाएंगे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
एसपी नरेंद्रसिंह मीना ने बताया कि सुभाष चौक के पास संजय कुमार व उसके भाई अशोक के साथ हुई लूट की वारदात का पर्दाफाश कर पांच आरोपियों को गिरतार किया गया। पूछताछ में लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया है।
आरोपियों को बापर्दा रखा गया है, न्यायालय में पेश कर शिनाख्त की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही लूटी गई रकम बरादमगी के प्रयास किए जा रहे हैं। लूट की वारदात में पांच आरोपी होने पर मामले में डकैती की धारा जोड़ी गई है।

300 सीसीटीवी फुटेज खंगाले

एसपी के अनुसार लूट की वारदात को लेकर पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए बाड़मेर वृत्त डिप्टी रमेश शर्मा के सुपरविजन में कोतवाल लेखराज सियाग, सब इंस्पेक्टर सलीम मोहमद, डीएसटी प्रभारी अमीनखां, एएसआइ मेहाराम, डीसीआरबी प्रभारी महिपालसिंह के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन कर टास्क दिए गए।
टीम के सदस्यों ने मुखबिरी व तकनीकी आधार पर पड़ताल के साथ ही शहर में लगे करीब 300 सीसीटीवी के फुटेज खंगाले गए। साथ ही टीमों ने बाड़मेर शहर, इंद्राकॉलोनी, रोहिड़ा पाड़ा, भादरेश, झणकली, बालोतरा, कल्याणपुर, लूणी, जोधपुर समेत अन्य संभावित स्थानों पर करीब एक हजार किमी से अधिक सफर तय कर आरोपियों की तलाश की गई।

शातिर इतने कि मोबाइल रिश्तेदार के यहां रखे

आरोपियों के खिलाफ लूट या चोरी का पहला मुकदमा है, लेकिन शातिर इतने कि किसी ने भी वारदात के दौरान मोबाइल का उपयोग नहीं किया। वारदात से पहले सभी के मोबाइल एकत्रित कर एक रिश्तेदार के यहां रख दिए। जिससे लोकेशन ट्रेस नहीं हो पाए। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी नशे के आदि और बदमाश हैं।

जहां से रवाना हुए, लूट के बाद वहीं पहुंचे और बांटे रुपए

पुलिस ने बताया कि पांच आरोपियों ने लूट को अंजाम देने के लिए महिला थाने के पास एकत्रित हुए और कार में सवार होकर सुभाष चौक पहुंचे। यहां बाइक पर सवार होकर रुपए से भरे बैग ले जा रहे व्यापारियों की आंखों में मिर्च पाउडर फेंकने के बाद लाठी से वार करके रुपए लूट लिए।
इसके बाद सभी वापस महिला थाने के पास पहुंच गए। जहां बदमाशों ने रुपए आपस में बांटे और फिर अलग-अलग निकल गए। पूछताछ में सामने आया है कि पांच बदमाश हैं। करीब 15 दिन पहले सुभाष चौक के पास होटल पर चाय पी रहे थे, इस दौरान दो व्यापारी पहुंचे और हिसाब के बाद रुपए गिन रहे थे।
बड़ी राशि होने के चलते होटल से बाहर निकलते ही व्यापारी को लूटने का प्लान बना लिया। इसके बाद 15 दिन तक लगातार रैकी की गई। व्यापारी हवाला कारोबार से जुड़ा होने पर हमेशा नकदी लेकर बाइक पर निकलता था।

Hindi News / Barmer / चाय की होटल पर पैसे गिनना पड़ा भारी, व्यापारी से लूटे थे 32 लाख, पुलिस ने 1000 KM का सफर तय कर दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो