राह चलते पिता-पुत्र को गलत दिशा में जाकर कुचला, वाहन छोड़कर भागा चालक
-तीन बहनों का इकलौता भाई था अशोक
घायलों को तड़पता छोड़ भागा चालक
राह चलते पिता-पुत्र को कुचला, वाहन छोड़कर भागा चालक
बायतु भीमड़ा के जांगुओं की ढाणी की सरहद में एक बोलेरो चालक ने तेज गति से वाहन चलाते हुए गलत दिशा में जाकर सामने से आ रहे पिता व पुत्र को कुचल दिया। जानकारी के अनुसार भेराजराम (50) किशनाराम जाट निवासी मेराजोनियो की बेरी बाटाडू अपने पुत्र अशोक कुमार (17) के साथ भीमड़ा स्थित दुकान पर जा रहे थे कि सामने से आई एक बोलेरो गाड़ी के चालक ने तेज गति से चलाते हुए गलत दिशा में जाकर बाइक को टक्कर मार कर पिता व पुत्र को कुचल दिया, जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद बोलेरो चालक घायलो को तड़पता छोड़ वाहन को मौके से लेकर भागने लगा टायर फटने के कारण वह घटना से तीन सौ मीटर दूर वाहन छोड़ कर फरार हो गया। गम्भीर घायलों को निजी वाहनों में बाड़मेर ले जाया गया, जहां रास्ते में दोनों ने दम तोड़ दिया। दोनों शव राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर ले जाए गए, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
जांगुंओ की ढाणी की ढाणी ग्राम पंचायत मुख्यालय के आगे हुए इस हादसे में प्रयुक्त बोलेरो जांगुओं की ढाणी सरपंच की है।परिजनों ने इस हादसे की रिपोर्ट पुलिस थाने में दी है।
तीन बहनों का इकलौता भाई था अशोक
इस हादसे में मृतक अशोक कुमार अपनी तीन बहनों का इकलौता व सबसे छोटा लाड़ला भाई था। पिता व छोटे भाई की मौत का समाचार सुनते ही भेराजराम के पूरे परिवार में कोहराम मच गया। तीनों बहनों व उसकी माता का रो – रो कर बुरा हाल हो गया। हादसा इतना ह्रदय विदारक था कि हर किसी की आंखे नम हो गई।
Hindi News / Barmer / राह चलते पिता-पुत्र को गलत दिशा में जाकर कुचला, वाहन छोड़कर भागा चालक