scriptबाड़मेर: इन दो सेंटरों पर 30 जून तक 12 घंटे खुलेंगे आधार सेवा केंद्र | Aadhaar Seva Centers in Ramsar and Rawatsar sub post offices of Barmer will remain open for 12 hours till June 30. | Patrika News
बाड़मेर

बाड़मेर: इन दो सेंटरों पर 30 जून तक 12 घंटे खुलेंगे आधार सेवा केंद्र

बाड़मेर जिले के रामसर तथा रावतसर उप डाकघर आधार सेवा केंद्र आमजन की भारी भीड़ को देखते हुए 30 जून तक 12 घंटे खुले रहेंगे।

बाड़मेरJun 22, 2024 / 04:37 pm

Suman Saurabh

Aadhaar Seva Centers in Ramsar and Rawatsar sub post offices of Barmer will remain open for 12 hours till June 30

Demo Photo

बाड़मेर। जिले के रामसर तथा रावतसर उप डाकघर में सोमवार से आधार सेवा केंद्र शुरू कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा आधार सेवा को आमजन तक सहज सुलभ करवाने के उद्देश्य से डाकघरों में आधार सेवा केंद्र प्रारंभ किए है। जिससे आमजन अपने नजदीकी डाकघर में आधार कार्ड का नामांकन अथवा अपडेशन कर सकते है। आधार सेवा केन्द्रों में नए आधार निशुल्क बनाए जा रहे है तथा अपडेशन का कार्य नियमानुसार निर्धारित सरकारी दर से किया जा रहा है।

बाड़मेर मंडल में कुल 22 आधार सेवा केंद्र स्वीकृत है जिसमें से बाड़मेर, सेडवा, शिव, समदड़ी, कवास, सिणधरी, चौहटन, बालोतरा, धोरीमन्ना, सिवाना, जसोल, गडरा रोड, पचपदरा के उप डाकघर में आधार सेवा केंद्र है। इसी माह बायतु, बिशाला, गुड़ामालानी, रामसर और रावतसर के उप डाकघर में भी आधार सेवा केंद्र को सुचारू कर दिया गया है।

जिला डाक अधीक्षक अखाराम ने बताया कि आधार सेवा के माध्यम से डाकघर आमजन से एक नए रूप में जुड़ा है तथा जनता को डाकघर के माध्यम से आधार सेवा अपने नजदीकी शहर और गांव में मिल रही है।

वर्तमान में आमजन की भारी भीड़ को देखते हुए 30 जून तक बाड़मेर मंडल के समस्त आधार सेवा केन्द्रों को दिन में सुबह 7 बजे से लेकर शाम को 7 बजे तक कुल 12 घंटे आमजन के लिए खुला रखने के निर्देश भी दिए गए है।

Hindi News / Barmer / बाड़मेर: इन दो सेंटरों पर 30 जून तक 12 घंटे खुलेंगे आधार सेवा केंद्र

ट्रेंडिंग वीडियो