scriptबाड़मेर में हल्की बूंदाबांदी, बादलों के कारण अंधेरा छा गया, गुड़ामालानी में अंधंड़ के साथ तेज बारिश, आज यलो अलर्ट | Light rain around Barmer, yellow alert today | Patrika News
समाचार

बाड़मेर में हल्की बूंदाबांदी, बादलों के कारण अंधेरा छा गया, गुड़ामालानी में अंधंड़ के साथ तेज बारिश, आज यलो अलर्ट

बाड़मेर शहर में हल्की बूंदाबांदी हुई, गुड़ामालानी उपखंड मुख्यालय क्षेत्रभर में शुक्रवार शाम आंधी के साथ ही बारिश शुरू हो गई। करीब एक घंटा तक तेज बारिश हुई

बाड़मेरSep 27, 2024 / 10:36 pm

Mahendra Trivedi

बाड़मेर में पूरे दिन तेज गर्मी के बाद शाम को आसमान में छाए घने बादलों के बाद बाड़मेर शहर में हल्की बूंदाबांदी हुई। इस दौरान आसपास के इलाकों में हल्की बरसात का दौर चला। मौसम में आए बदलाव के बाद गर्मी से तप रहे लोगों को काफी राहत मिली। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 39.1 व न्यूनतम 27.4 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने शनिवार को बाड़मेर के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

तेज गर्जना के बाद बूंदाबांदी शुरू

बाड़मेर में अचानक बदले मौसम के बाद आसमान में काले बादल छाए और तेज गर्जना के बाद बूंदाबांदी शुरू हुई। वहीं दिन में तेज धूप के चलते लोग बचाव करते दिखे। वहीं दोपहर बाद आसमान में बादलों की आवाजाही के बाद शाम को घने और काले बादलों के कारण अंधेरा छा गया।

हवा का रुख दक्षिण-पश्चिमी

बाड़मेर में शुक्रवार शाम को दक्षिण-पश्चिमी हवा चली, जिसका संकेत है कि अभी मानसून का असर बना हुआ है। हवा की गति करीब 3.7 किमी प्रतिघंटा रही। इस बीच मौसम विभाग ने शनिवार को यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज मेघगर्जन व वज्रपात का पूर्वानुमान जताया गया है।

एक घंटा तक तेज बारिश

गुड़ामालानी उपखंड मुख्यालय क्षेत्रभर में शुक्रवार शाम अचानक मौसम परिवर्तन होने के साथ धूल भरी आंधी चली। आंधी के साथ ही बारिश शुरू हो गई। करीब एक घंटा तक तेज बारिश हुई। इधर बारिश के साथ ही विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। जो रात्रि 10 बजे सुचारू हो पाई। इसके बाद रुक-रुक कर हल्की बारिश का दौर जारी रहा। बारिश से क्षेत्र में किसानों के बाजरे की फसल में खराबे से किसान चिंतित नजर आए।

Hindi News / News Bulletin / बाड़मेर में हल्की बूंदाबांदी, बादलों के कारण अंधेरा छा गया, गुड़ामालानी में अंधंड़ के साथ तेज बारिश, आज यलो अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो