रैस्क्यू में जुटी अलग-अलग टीमें
एसडीएम केशव मीणा ने बताया कि अर्जुन की ढाणी के पप्पूराम की ढाणी के आगे बोरवेल बना हुआ है। इसमें तकनीकी खराबी को मैकेनिक ठीक कर रहे थे, इस दौरान बच्चा बोरवेल में गिर गया। बच्चे के गिरते हुए चिल्लाने की आवाज पर परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत प्रशासन को जानकारी दी। एसडीएम, तहसीलदार, थानाधिकारी, मेडिकल टीम यहां मौके पर पहुंचे है। स्थानीय जानकारों से बोरवेल में से बच्चे को निकालने के प्रयास प्रारंभ करने के साथ ही प्रशासन ने विशेष टीम को बुलाया है। अभी परिजन कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। बोरवेल का पाइप बहुत संकरा है, इसमें बड़ा आदमी जाने की स्थिति भी नहीं बताई जा रही है।
बचाव की सभी तैयारियां
मौके पर पहुंची टीमें रस्से आदि लेकर रैस्क्यू लेकर तैयारी में जुट गई। अलग-अलग टीमों ने बच्चों को रेस्क्यू करने के अपनी तैयारी करने के साथ उसे निकालने की योजना बनाकर बचाव कार्य में लगे हैं। प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस भी सहयोग में लगी है।
चिंता में परिजन और गांव
बच्चे के बोरवेल में गिरने की घटना के बाद परिजनों के साथ पूरा गांव चिंता में डूबा हुआ है। बच्चे के सुरक्षित बाहर निकलने को लेकर कामनाएं की जा रही है। गांव के लोग मौके पर जमा है। वहीं परिजन काफी परेशान और चिंतित है। टीमें लगातार बच्चे को बचाने के प्रयास में लगी हुई है।