हार्ट के मरीज हैं मंत्री संजय निषाद
डॉक्टरों के अनुसार मंत्री हार्ट के मरीज हैं और उन्हें पहले से ही स्टेंट लगे हुए हैं। शुक्रवार को मंत्री विकास भवन में विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे और इसके बाद सर्किट हाउस में पट्टा धारकों को प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम भी निर्धारित था। सर्किट हाउस में अचानक बेचैनी महसूस होने पर डॉक्टरों ने तुरंत उनकी जांच की और एहतियातन उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर हो गई, और बाद में वे अस्पताल से चले गए।
अचानक बिगड़ी तबियत से मचा हड़कम्प
मंत्री संजय निषाद की अचानक तबियत बिगड़ने आला अफसरों में हड़कम्प मच गया। तबियत बिगड़ने के तुरंत बाद ही उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। वहां कुछ दवाएं देने के बाद आराम महसूस हुआ तो मंत्री संजय निषाद वहां से चले गए। इस मामले में सीएमओ विश्राम सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामूली दर्द होने की वजह से मंत्री जी की ईसीजी कराई गई, और कुछ दवा खाने के लिए दी गई थी।